बिहार: मुजफ्फरपुर में क्वारंटाइन किए गए 3 प्रवासी मजदूरों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि, यहां रह रहे 160 मजदूरों ने जांच व सैनिटाइजेशन को लेकर किया हंगामा

By अनुराग आनंद | Published: May 10, 2020 05:14 PM2020-05-10T17:14:33+5:302020-05-10T17:14:33+5:30

बिहार के 38 में से 37 जिले कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। अब राज्‍य का केवल जमुई जिला ही इस महामारी से बचा है।

Bihar: Three migrant laborers quarantined in Muzaffarpur confirmed corona infection, 160 laborers living here created ruckus over investigation and sanitization | बिहार: मुजफ्फरपुर में क्वारंटाइन किए गए 3 प्रवासी मजदूरों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि, यहां रह रहे 160 मजदूरों ने जांच व सैनिटाइजेशन को लेकर किया हंगामा

मुजफ्फरपुर के क्वारंटाइन सेंटर में हंगामा

Highlightsराज्य में 300 से अधिक लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं।बिहार में कुल मिलाकर 318 लोग अब तक स्वस्थ हो चुके हैं।

पटना:  बिहार के मुजफ्फरपुर में क्वारंटाइन किए गए 160 प्रवासी मजदूर में से आज 3 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। कोरोना संक्रमित व्यक्ति की पुष्टि के बाद यहां रह रहे मजदूरों ने सभी के कोरोना जांच व सेनेटाइजेशन की मांग को लेकर हंगामा किया। स्थानीय बीडीओ ने कहा कि कोरोना संक्रमितों के साथ रहने वाले लोगों को अलग कर दिया गया है।

बता दें कि बिहार के 38 में से 37 जिले कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। अब राज्‍य का केवल जमुई जिला ही इस महामारी से बचा है। बताया जा रहा है कि आप्रवासियों के साथ राज्‍य में कोरोना के नए मामलों में वृद्धि हुई है। रविवार को खबर लिखने तक 42 नए मामलों के मिलने से हड़कंप मच गया है। इसके साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 653 हो गई है। जबकि, अब तक कुल 330 संक्रमितों ने कोरोना को पराजित करने में सफलता हासिल की है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण के 11 नए मामले बेगुसराय, सात-सात मामले सहरसा और मधेपुरा से, दरभंगा से दो और खगड़िया एवं अररिया जिले से एक-एक मामला सामने आया है। इसके अलावा भी कई जिलों से संक्रमण के मामले सामने आए हैं।

कुमार ने यह भी बताया कि इनमें से सात नाबालिग हैं और कहा, “हम संक्रमण कहां से फैला है, इसका पता लगा रहे हैं। ये कल के परिणाम हैं जो देर रात प्राप्त हुए हैं।” जमुई को छोड़कर राज्य के सभी 37 जिलों से कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं।

राज्य में 300 से अधिक लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं। कुल मिलाकर 318 लोग अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। बिहार में कोविड-19 से पांच लोगों की मौत हुई है। रोहतास, मुंगेर, वैशाली, पूर्वी चंपारण और सीतामढ़ी जिलों में एक-एक व्यक्ति की वायरस से मौत हुई है। राज्य में संक्रमण के सबसे ज्यादा 102 मामले मुंगेर से सामने आए हैं। इसके बाद रोहतास से 59, बक्सर से 56 और पटना से 52 मामले हैं। राज्य में अब तक कुल 32,767 नमूनों का परीक्षण किया गया है।

Web Title: Bihar: Three migrant laborers quarantined in Muzaffarpur confirmed corona infection, 160 laborers living here created ruckus over investigation and sanitization

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे