Bihar Accident News: बेगूसराय में बारातियों से भरी बस टैंकर से टकराई, 4 लोगों की मौत; दर्जन भर से ज्यादा घायल
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 26, 2025 10:28 IST2025-02-26T10:26:02+5:302025-02-26T10:28:12+5:30
Bihar Accident News: यह घटना बछवाड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत रानी गांव में रात करीब 10 बजे घटी।

Bihar Accident News: बेगूसराय में बारातियों से भरी बस टैंकर से टकराई, 4 लोगों की मौत; दर्जन भर से ज्यादा घायल
Bihar Accident News:बिहार के बेगूसराय जिले में मंगलवार को एक बस और दूध टैंकर की टक्कर होने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई तथा 15 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। यह दुर्घटना बछवाड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत रानी गांव में रात करीब 10 बजे हुई।
बछवाड़ा पुलिस थाने के प्रभारी विवेक भारती ने पत्रकारों को बताया, "रानी गांव में एक बस और दूध टैंकर के बीच आमने-सामने हुई टक्कर में तीन बारातियों की मौत हो गई तथा 15 अन्य घायल हो गए। स्थानीय लोगों के अनुसार, तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सभी पीड़ित एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए समस्तीपुर जा रहे थे।"
VIDEO | Bihar: At least four people were killed when a bus collided with dumper in Begusarai earlier today.#BiharNews
— Press Trust of India (@PTI_News) February 26, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/sqVniUNDbA
उन्होंने बताया कि पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने कहा कि घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है। विवेक भारती ने बताया कि मृतकों और घायलों की पहचान की जा रही है।