लाइव न्यूज़ :

बिहार: तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार और LJP सांसद चिराग पासवान पर कसा तंज, नसीहत भी दी

By एस पी सिन्हा | Updated: September 28, 2019 20:07 IST

Open in App
ठळक मुद्देबिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा हैउन्होंने लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व पार्टी संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान पर बड़ा आरोप लगाते हुए नसीहत दी है कि भाजपा और संघ के बालयोग शिवर में सूक्ष्म क्रिया सीख कर अपने घर में उसे लागू कर रहे हैं.

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. यही नही उन्होंने लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व पार्टी संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान पर बड़ा आरोप लगाते हुए नसीहत दी है कि भाजपा और संघ के बालयोग शिवर में सूक्ष्म क्रिया सीख कर अपने घर में उसे लागू कर रहे हैं. साथ ही तेजस्वी यादव ने बालयोग शिविर में नहीं जाने की नसीहत दी है. 

तेजस्वी यादव ने कहा है कि नीतीश कुमार के अथक सुशासनी प्रयास से कथित स्मार्ट सिटी पटना के 80 फीसदी घरों में बारिश और नालों का गंदा पानी घुस चुका है. सभी जन व्यवस्थाएं ध्वस्त हैं. 15 साल से ड्रेनेज प्रोजेक्ट के नाम पर सुशासनी बाबुओं ने अरबों करोड़ रुपये डकार लिए.' उन्होंने कहा कि हर बारिश में पटना डूब जाता है. सभी स्कूल, कॉलेज और अस्पतालों में मछली तैरने लग जाती है और आदतन माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके बड़बोले मंत्रीगण जवाबदेही लेने की बजाय चमकी बुखार, बाढ़, सुखाड़ और जलजमाव के लिए चूहों या प्रकृति को दोषी ठहराने में व्यस्त हो जाते हैं.'

तेजस्वी ने कहा कि साथियों, ठहर कर सोचिए और समझिए, क्या सरकार और उनके नियोजित बिकाऊ प्रवक्ताओं द्वारा हर बात पर विपक्ष को दोष देने से आपकी मूलभूत समस्याओं का समाधान हो रहा है? अपने आप से यह सवाल पूछकर फिर सरकार पर सवाल दागिए.' उन्होंने कहा कि सभी बिहारवासियों को सोचना चाहिए कि 15 वर्ष की इस सुशासनी सरकार ने विपक्ष को गाली देने के अलावा शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास के नाम पर क्या किया है? हर तरफ भ्रष्टाचार का बोलबाला है. नीतीश कुमार की अगुवाई में संगठित भ्रष्टाचार चरम पर है.' तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि सत्ताधारी कुनबा बताए, क्या यही नीतीश कुमार का 'ठीके तो है' ब्रांड है?'वहीं, तेजस्वी यादव ने आज ट्वीट कर कहा है कि 'चिराग पासवान ने भाजपा/आरएसएस के बालयोग शिविर में सीखी सूक्ष्म क्रियाओं को अपने घर में लागू करना शुरू कर दिया है. वो बालहठ के चलते पिता आदरणीय रामविलास पासवान को राष्ट्रीय अध्यक्ष और चाचा पशुपति पारस को प्रदेश अध्यक्ष से हटा रहे हैं. चिराग जी, बालयोग शिविर जाना बंद करे.' साथ ही कहा है कि ''चिराग भाई, हठयोग रीढ़ की हड्डी को सही रखने में मदद करता है. रीढ़ की हड्डी सीधी होने पर एकाग्रचित्त व्यक्ति सत्ता और डर के कारण भाजपा के आगे झुक अपने विचार, सिद्धांत और नीति से समझौता नहीं करता. पासवान जी से पूछना 2002 मे उन्होंने किस योग के चलते अटल सरकार से इस्तीफा दिया था?'' यहां उल्लेखनीय है कि बीते दिनों लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं पार्टी संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद कहा था कि 'महागठबंधन में सभी मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं. महत्वाकांक्षियों का जमावड़ा है.' साथ ही उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को सलाह दी थी कि 'वह' बचपना छोड़ दें. मनमर्जी करने की जगह पार्टी के बड़े नेताओं के सुझावों को मानने की भी नसीहत दी. वहीं, तेजस्वी यादव ने यह हमला लोजपा द्वारा पार्टी पदाधिकारियों को दी गई नई जिम्मेदारियों को लेकर किया है. 

यहां बता दें कि हाल ही में लोजपा संसदीय दल के नेता चिराग पासवान को बिहार लोजपा का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. साथ ही मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष एवं हाजीपुर से सांसद पशुपति कुमार पास को दलित सेना का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है.

टॅग्स :बिहारतेजस्वी यादवआरजेडीनीतीश कुमारभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)जेडीयू
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारत अधिक खबरें

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा