बिहारः बारिश की भेंट चढ़ी तेजस्वी यादव की 'एनडीए भगाओ बेटी बचाओ' साइकिल रैली

By एस पी सिन्हा | Updated: July 28, 2018 14:22 IST2018-07-28T14:22:27+5:302018-07-28T14:22:27+5:30

गया से पटना की 115 किमी की यात्रा में तेजस्वी और तेजप्रताप खुद साइकिल की सवारी कर रास्ते भर राज्य सरकार की कारगुजारियों के खिलाफ लोगों को अवगत कराने वाले हैं। 

Bihar: Tejashwi Yadav bicycle rally 'NDA Bhagao Beti Bachao' affected by rains in gaya | बिहारः बारिश की भेंट चढ़ी तेजस्वी यादव की 'एनडीए भगाओ बेटी बचाओ' साइकिल रैली

बिहारः बारिश की भेंट चढ़ी तेजस्वी यादव की 'एनडीए भगाओ बेटी बचाओ' साइकिल रैली

पटना, 28 जुलाई: बिहार के गया से शुरू होनेवाली विपक्ष के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की साइकिल रैली के कार्यक्रम को तेज बारिश ने धो डाला है। प्रदेश में गिरती कानून व्यवस्था और लड़कियों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ राजद की आज 'एनडीए भगाओ बेटी बचाओ' साइकिल रैली की शुरुआत गया से होने वाली थी। लेकिन बारिश ने राजद की रैली की शुरुआत को हीं रोक दिया है। रैली सुबह शुरू होने वाली थी वो अबतक शुरू नहीं हो सकी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार तेज बारिश के कारण तेजस्वी यादव रिक्शे से बोधगया मंदिर पहुंचे और उन्होंने भगवान बुद्ध की पूजा अर्चना की। गया से पटना की 115 किमी की यात्रा में तेजस्वी और तेजप्रताप खुद साइकिल की सवारी कर रास्ते भर राज्य सरकार की कारगुजारियों के खिलाफ लोगों को अवगत कराने वाले हैं। लेकिन शुक्रवार की रात से ही हो रही बारिश ने राजद की 'एनडीए भगाओ-बेटी बचाओ' साइकिल रैली पर अघोषित तौर पर रोक लगा रखी है।

जानकारी के अनुसार तेजस्वी और राजद समर्थक अभी बारिश रुकने का इंजतार कर रहे हैं। बारिश के कारण गांधी मैदान में बारिश का पानी जमा होने के कारण तेजस्वी की साइकिल यात्रा के कार्यक्रम में फेरबदल हो सकता है। बताया जाता है कि 'एनडीए भगाओ-बेटी बचाओ' साइकिल रैली के लिए राजद ने 2000 साइकिल भी खरीदी है। इसके अलावा नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी अपनी साइकिल लेकर रैली में आने के लिए कहा गया है।

मालूम हो कि राजद की साइकिल यात्रा बिहार के बोधगया से शुरू होकर राजधानी पटना जायेगी। पटना में राजभवन पहुंचकर बिहार सरकार के कार्यों के खिलाफ एक ज्ञापन राज्यपाल सत्यपाल मलिक को सौंपा जायेगा। जानकारी के अनुसार, बोधगया से राजधानी तक की साइकिल यात्रा में कई पड़ाव भी निर्धारित किये गये हैं। शनिवार को सुबह बोधगया मंदिर में दर्शन के बाद समर्थकों को संबोधित कर साइकिल रैली शनिवार की सुबह 10 बजे शुरू की जानी थी।

यह रैली शनिवार रात को जहानाबाद पहुंचती। यहां रात में विश्राम करने के बाद रविवार सुबह जहानाबाद के गांधी मैदान में समर्थकों को संबोधित कर पटना के लिए रवाना होगी। रविवार की शाम को साइकिल रैली मसौढी पहुंचेगी। यहां रविवार की रात को अपने पलटन के साथ तेजस्वी यादव मसौढी में रुकेंगे। यहां भी सोमवार की सुबह समर्थकों को संबोधित कर वह पटना के लिए रवाना हो जायेंगे।

वहीं, पटना स्थित राजभवन पहुंच कर वह वर्तमान सरकार के कार्यों के खिलाफ राज्यपाल सत्यपाल मलिक को ज्ञापन सौपेंगे। राजद की इस साइकिल यात्रा में उनके बडे भाई तेज प्रताप यादव समेत राजद के कई नेता और कार्यकर्ता शामिल हैं। वहीं, जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की साइकिल यात्रा पर तंज कसते हुए कहा है कि तेजस्वी यादव जितनी भी साइकिल चला लें, बिहार की जनता उन्हें नकार चुकी है।

देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

Web Title: Bihar: Tejashwi Yadav bicycle rally 'NDA Bhagao Beti Bachao' affected by rains in gaya

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे