बिहार: पूर्वी चंपारण में टैंकर से कुचलकर दो स्कूली छात्रों की मौत

By भाषा | Updated: May 6, 2019 06:27 IST2019-05-06T06:27:11+5:302019-05-06T06:27:11+5:30

इस हादसे से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने पिपराकोठी थाने पर हमला बोल दिया और थाने में खड़े कई वाहनों और वहां रखे फर्नीचर और कुछ अन्य वस्तुओं को नुकसान पहुंचाया।

Bihar: Tanker tramples Two schoolchildren in East Champaran, Died | बिहार: पूर्वी चंपारण में टैंकर से कुचलकर दो स्कूली छात्रों की मौत

प्रतीकात्मक तस्वीर।

बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के पिपराकोठी चौक के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 पर रविवार को एक अनियंत्रित तेज रफ्तार टैंकर से कुचलकर दो किशोरों की मौत हो गई। पिपराकोठी थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने बताया कि मृतकों में पीयूष कुमार (13) और उषा कुमारी (15) शामिल हैं ।

उन्होंने बताया कि पीयूष और उषा क्रमश: 8वीं और 9वीं कक्षा के छात्र एवं छात्रा थीं। पीयूष, उषा के भतीजे थे। यह हादसा उस समय हुआ जब दोनों बच्चे कोटवा गांव स्थित एक कोचिंग संस्थान जा रहे थे। इस हादसे से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने पिपराकोठी थाने पर हमला बोल दिया और थाने में खड़े कई वाहनों और वहां रखे फर्नीचर और कुछ अन्य वस्तुओं को नुकसान पहुंचाया।

रंजन ने बताया कि हिंसा पर उतारू ग्रामीणों ने कुछ दुकानों को आंशिक रूप से नुकसान पहुंचाने के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 को करीब एक घंटे तक जाम रखा। उन्होंने बताया कि पुलिस उपाधीक्षक मुरली मनोहर मांझी ने अनुमंडल अधिकारी सदर प्रियरंजन राजू के साथ घटनास्थल पहुंचकर लोगों को समझाकर स्थिति को नियंत्रण में किया तथा पीड़ित परिवार में से प्रत्येक को चार लाख रुपये का चेक सौंपा गया।

पुलिस ने ट्रक को जब्त करके और उसके चालक को गिरफ्तार करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। 

Web Title: Bihar: Tanker tramples Two schoolchildren in East Champaran, Died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे