बिहार: सुशील मोदी द्वारा अपराधियों से किए आग्रह पर तेजस्वी ने कसा तंज, कहा-पुलिस से ज्यादा AK-47 अपराधियों के पास

By भाषा | Updated: September 24, 2018 23:49 IST2018-09-24T23:49:05+5:302018-09-24T23:49:48+5:30

मीडिया में आयी रिपोर्ट के अनुसार सुशील ने कल गया जिले में पितृपक्ष मेले का उदघाटन करते हुए अपराधियों से पितृपक्ष के दौरान किसी वारदात को अंजाम न देने के आग्रह किया था।

Bihar: Sushil Modi's request for criminals; tejaswi slams over Bihar Government | बिहार: सुशील मोदी द्वारा अपराधियों से किए आग्रह पर तेजस्वी ने कसा तंज, कहा-पुलिस से ज्यादा AK-47 अपराधियों के पास

बिहार: सुशील मोदी द्वारा अपराधियों से किए आग्रह पर तेजस्वी ने कसा तंज, कहा-पुलिस से ज्यादा AK-47 अपराधियों के पास

पटना, 24 सितंबर: बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के अपराधियों से पितृपक्ष के दौरान किसी वारदात को अंजाम न देने के आग्रह पर प्रमुख विपक्षी दल राजद ने उन पर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए सोमवार को आरोप लगाया कि यह उनकी नाकामियों को दर्शाता है।

बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने मुजफ्फरपुर में आधुनिक और आटोमैटिक हथियार से अंधाधुंध गोलीबारी कर पूर्व मेयर समीर कुमार और उनके वाहन चालक की हत्या की ओर इशारा करते हुए आज ट्वीट कर कहा कि उपमुख्यमंत्री का बयान सरकार की नाकामियों को दर्शाता है।

तेजस्वी ने कहा, 'ख़ुलासा और दिलासा मास्टर की कुख्यात जोड़ी डर के मारे कुछ दिनों में अपराधियों के पैर भी पकड़े तो अचम्भित नहीं होना। क्योंकि बिहार पुलिस से ज़्यादा AK-47 अपराधियों के पास है।' 


उन्होंने मुख्यमंत्री के पूर्व घटित वारदातों पर यह कहे जाने कि बिहार में क़ानून का राज है, क़ानून अपना काम करेगा एवं हम ना किसी को फँसाते है, ना किसी को बचाते हैं को उद्धृत करते हुए आरोप लगाया 'नीतीश कुमार जी के इन दो तकिया कलामों ने बिहार का बेड़ा गर्क कर दिया है क्योंकि किसी को फँसाते हैं तब भी यही रटा-रटाया बोलते हैं और बचाते हैं तब भी यही घिसा-पिटा डायलॉग।' 

तेजस्वी ने कहा, 'मुजफ्फरपुर में पूर्व मेयर को दिन-दहाड़े AK-47 से मार दिया गया। नीतीश जी की नाकामियों से बिहार में AK-47 आम हथियार हो गया है। डबल इंजन की सरकार में अपराध तीन सौ गुना बढ़ गया है।' 

मीडिया में आयी रिपोर्ट के अनुसार सुशील ने कल गया जिले में पितृपक्ष मेले का उदघाटन करते हुए अपराधियों से पितृपक्ष के दौरान किसी वारदात को अंजाम न देने के आग्रह किया था।

Web Title: Bihar: Sushil Modi's request for criminals; tejaswi slams over Bihar Government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे