तेजस्वी यादव पर सुशील मोदी के सवालों की फेहरिस्त, पूछा- कैसे बने 29 साल की उम्र में करोड़ों के मालिक?

By एस पी सिन्हा | Published: November 28, 2018 02:45 PM2018-11-28T14:45:41+5:302018-11-28T14:45:41+5:30

सुशील मोदी ने कहा है कि तेजस्वी यादव में आखिर ऐसी क्या योग्यता थी कि मात्र 29 साल की उम्र में करोडों की सपत्ती के मालिक बन गये?

Bihar: Sushil Modi's questionnaire on the Tejashwi Yadav, asked - what quality makes him crorepati | तेजस्वी यादव पर सुशील मोदी के सवालों की फेहरिस्त, पूछा- कैसे बने 29 साल की उम्र में करोड़ों के मालिक?

तेजस्वी यादव पर सुशील मोदी के सवालों की फेहरिस्त, पूछा- कैसे बने 29 साल की उम्र में करोड़ों के मालिक?

Highlightsसुशील मोदी ने नेता प्रतिपक्ष से कुल 9 सवाल पूछे हैं.आखिर ऐसी क्या योग्यता थी कि 52 संपत्ति के मालिक बन गए?

पटना, 28 नवंबरःबिहार विधानसभा में विपक्ष के हंगामे और आरोपों पर उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने विपक्ष पर हमला बोला है. उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से पूछा है कि वह बताएं कि सदाचार की किस कमाई से वह मात्र 29 साल की उम्र में पांच मकान, 47 भू-खंड सहित 52 संपत्ति के मालिक कैसे बन गये? 

उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने सवालों की लंबी फेहरिस्त जारी करते हुए पूछा है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मेरे सवालों का जवाब दें. सुशील मोदी ने नेता प्रतिपक्ष से कुल 9 सवाल पूछे हैं. जिसमें तेजस्वी पर आरोपों की झडी लगा दी है. मोदी ने पूछा है कि तेजस्वी बताए कि सदाचार की किस कमाई से वे मात्र 29 साल की उम्र में पांच मकान, 47 भूखंड सहित कुल 52 संपत्ति के मालिक कैसे बन गए? 

लालू परिवार 141 भूखंड के अतिरक्त 30 फ्लैट एवं आधे दर्जन मकानों के मालिक कैसे बन गए हैं? राबडी देवी पटना शहर के 43 भूखंड के अलावा 30 से ज्यादा फ्लैट्स की मालकिन कैसे बन गई? आखिर तेजस्वी पटना के 3.5 एकड जमीन के मालिक कैसे बन गए, जिसपर 750 करोड़ का मॉल बन रहा था? तेजस्वी बताएं कि पटना के टाटा स्टील के करोडों के 2 मंजिला मकान के कैसे बन गए? उन्होंने पूछा है कि तेजस्वी बताएं कि आखिर दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में 100 करोड से ज्यादा के मकान के मालिक कैसे बन गए? तेजस्वी बताएं कि आखिर 12 साल की उम्र में रघुनाथ झा और कांति सिंह की क्या सेवा की जिससे खुश होकर गोपालगंज और पटना में उन्हें करोडों का दो मंजिला मकान गिफ्ट कर दिया गया? 

मोदी ने पूछा है कि तेजस्वी बताएं कि क्या ये सच नहीं है कि राजेश रंजन और मोहम्मद शमीम को विधान पार्षद बनाने के एवज में इनलोगों ने पटना शहर में 4 प्लॉट आपके नाम वसीयत कर दिया? आखिर कांति सिंह, रघुनाध झा, ललन सिंह, ह्रदय नाथ चौधरी, प्रभुनाथ यादव, सुभाष चौधरी, चंत्रकांता चौधरी, मंगरू यादव जैसे एक दर्जन लोगों ने आपके परिवार के लोगों को करोडों की जमीन, संपत्ति क्यों गिफ्ट कर दिया? आपके पास कोई पुश्तैनी संपत्ति भी नहीं थी. इंटर की पढाई भी नहीं कर पाए, क्रिकेट में विफल रहे. आखिर ऐसी क्या योग्यता थी कि 52 संपत्ति के मालिक बन गए?

Web Title: Bihar: Sushil Modi's questionnaire on the Tejashwi Yadav, asked - what quality makes him crorepati

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे