बिहार: नियमों को ताक पर रखते हुए पटना के 'इको पार्क' में सुशील मोदी ने किया भोज का आयोजन

By एस पी सिन्हा | Updated: March 11, 2022 22:13 IST2022-03-11T22:12:33+5:302022-03-11T22:13:18+5:30

Bihar: Sushil Modi organised bhoj in 'Eco Park' of Patna | बिहार: नियमों को ताक पर रखते हुए पटना के 'इको पार्क' में सुशील मोदी ने किया भोज का आयोजन

नियमों को ताक पर रखते हुए पटना के 'इको पार्क' में भोज का आयोजन (फाइल फोटो)

पटना: बिहार की राजधानी पटना के 'इको पार्क' में नियमों की अनदेखी कर सामूहिक भोज और जलसा के आयोजन का मामला सामने आया है। सामने आई जानकारी के अनुसार सूबे के पूर्व उप मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी के द्वारा पार्क नियमावली की धज्जियां उड़ाते हुए इको पार्क में पत्रकारों के लिए 6 मार्च को एक भोज का आयोजन किया गया.

सरकार के द्वारा पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए बच्चों एवं आमजनों के घूमने के उद्देश्य से मंत्रियों-विधायकों के आवास के पास ही ईको पार्क का निर्माण कराया गया है. इसमें बड़ी संख्या लोग घूमने आते हैं. इसमें खाना बनाने अथवा सामूहिक तौर पर किसी भोज-जलसा के आयोजन पर प्रतिबंध लगाया गया है. 

नियमानुसार घूमने जाने वाले इस पार्क में बने कैफेटेरिया में लजीज नास्ते का आनंद तो उठा सकते हैं, लेकिन पार्क के बीचों बीच किसी तरह की गंदगी नही फैला सकते. वहीं इस नियम को ताक पर रखते हुए 6 मार्च को इस पार्क में न केवल जलसा के आयोजन करने बल्कि उसमें खाना बनाने और स्टाल लगाने की भी अनुमति पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी को दी गई. 

बताया जा रहा है कि मोदी के कार्यक्रम की समाप्ति तक पार्क में नो इंट्री की बोर्ड लगा दी गई थी. कार्यक्रम की समाप्ति के बाद आम लोगों को इसमें प्रवेश की अनुमति दी गई. बता दें कि बिहार के उप मुख्यमंत्री रहते हुए सुशील कुमार मोदी वन एवं पर्यावरण विभाग के भी मंत्री के प्रभार में थे.

Web Title: Bihar: Sushil Modi organised bhoj in 'Eco Park' of Patna

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे