बिहार: सांप काटने पर हुई मौत पर पांच लाख रुपये मुआवजा मिलने का है प्रावधान

By एस पी सिन्हा | Published: March 3, 2020 06:31 PM2020-03-03T18:31:36+5:302020-03-03T18:32:13+5:30

बिहार विधानसभा के बजट सत्र में आज प्रश्नोत्तर काल के दौरान भाजपा विधायक संजय सरावगी ने यह मुद्दा सदन के पटल पर रखा. इसके बाद उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने सदन को बताया कि सांप को वन्य प्राणी की श्रेणी में रखा गया है.

Bihar: Sushil kumar modi says provision for compensation of five lakh rupees on death due to snake bite | बिहार: सांप काटने पर हुई मौत पर पांच लाख रुपये मुआवजा मिलने का है प्रावधान

सुशील मोदी ने सदन को बताया कि सांप को वन्य प्राणी की श्रेणी में रखा गया है.

Highlightsसांप काटने से व्यक्ति की मौत पर मिलेगा पांच लाख रुपये तक मुआवजा मुआवजे की यह राशि वन एंव पर्यावरण विभाग द्वारा दिया जाता रहा है. 

बिहार में सांप काटने से अगर किसी व्यक्ति की मौत होती है, तो उसे मुआवजे के तौर पर पांच लाख रुपये दिये जाने का प्रावधान है. सूबे के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने बिहार विधानसभा में भाजपा विधायक संजय सरावगी के पूछे गये प्रश्न का जवाब देते हुए यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मुआवजे की यह राशि वन एंव पर्यावरण विभाग द्वारा दिया जाता रहा है. 

दरअसल, बिहार विधानसभा के बजट सत्र में आज प्रश्नोत्तर काल के दौरान भाजपा विधायक संजय सरावगी ने यह मुद्दा सदन के पटल पर रखा. इसके बाद उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने सदन को बताया कि सांप को वन्य प्राणी की श्रेणी में रखा गया है. वन्य प्राणियों के काटने से मौत के मामले में वन पर्यावरण विभाग के द्वारा पांच लाख रुपये के मुआवजे का प्रावधान पहले से ही है. यह सांप के काटने से हुई मौत पर भी लागू है. लेकिन, मुआवजे के लिए सर्पदंश के शिकार व्यक्ति का पोस्टमार्टम होना जरूरी है. 

इसके बाद राजद विधायक राहुल तिवारी और भोला यादव ने मुआवजे के इस प्रावधान को लेकर जागरूकता अभियान चलाने की बात कही. राहुल तिवारी ने कहा कि जानकारी के अभाव में अधिकतर लोग केवल बाढ और आपदा को लेकर ही मुआवजे की बात जानते है. इस पर उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि यह नियम काफी पुराना है. इसके जागरूकता के लिए हर स्तर पर प्रयास जारी है. 
 

Web Title: Bihar: Sushil kumar modi says provision for compensation of five lakh rupees on death due to snake bite

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे