बिहार में हुए करोड़ों रूपये के सृजन घोटाले में आईपीएस अधिकारी का नाम आया सामने, सीबीआई कर रही है जांच

By एस पी सिन्हा | Published: December 18, 2018 07:35 PM2018-12-18T19:35:52+5:302018-12-18T19:35:52+5:30

सूत्रों के अनुसार सीबीआई की जारी जांच रिपोर्ट से यह भी बात सामने आई है कि भागलपुर के तत्कालीन डीडब्ल्यूओ अरुण कुमार की पत्नी इंदू गुप्ता, नाजिर महेश मंडल और पीरपैंती के बीडीओ चंद्रशेखर झा के बैंक खाते में भी लाखों रुपये ट्रांसफर किये जाने का मामला सामने आया है।

Bihar Srijan scam : Involvement of Ips officer came in CBI enquiry | बिहार में हुए करोड़ों रूपये के सृजन घोटाले में आईपीएस अधिकारी का नाम आया सामने, सीबीआई कर रही है जांच

बिहार में हुए करोड़ों रूपये के सृजन घोटाले में आईपीएस अधिकारी का नाम आया सामने, सीबीआई कर रही है जांच

बिहार के भागलपुर में हुए करोड़ों रूपये के सृजन घोटाले की जांच में एक आईपीएस अधिकारी की भी संलिप्तता की बात सामने आई है। मामले की जांच कर रही सीबीआई की जांच रिपोर्ट से यह खुलासा हुआ है।

जांच में यह बात सामने आई है कि भागलपुर के पूर्व डीआईजी और पटना के आईजी एके जैन और उनके रिश्तेदार के खाते में सृजन के खाते से 27 लाख रुपये डाले गये थे।

सूत्रों के अनुसार सीबीआई की जारी जांच रिपोर्ट से यह भी बात सामने आई है कि भागलपुर के तत्कालीन डीडब्ल्यूओ अरुण कुमार की पत्नी इंदू गुप्ता, नाजिर महेश मंडल और पीरपैंती के बीडीओ चंद्रशेखर झा के बैंक खाते में भी लाखों रुपये ट्रांसफर किये जाने का मामला सामने आया है। 

सूत्रों के मुताबिक, सृजन घोटाले में साथ देनेवाले अफसरों के निवेश पर सृजन दस फीसदी का ब्याज देता था।

एके जैन और मसाला कारोबारी उनके रिश्तेदार ने घोटाले के खुलासे से पहले ही 27 लाख रुपये सृजन से अपने खाते में ट्रांसफर करा लिये। 

सीबीआई जांच रिपोर्ट के अनुसार अप्रैल 2017 में एके जैन के खाते में दो बार में 15 लाख रुपये ट्रांसफर किये गये थे। वहीं, घोटाले के पर्दाफाश से पहले डीडब्ल्यूओ की पत्नी इंदू गुप्ता ने 1.20 करोड़ रुपये सृजन से अपने खाते में ट्रांसफर करा लिये थे। 

नाजिर महेश मंडल ने 30 लाख रुपये और पीरपैंती बीडीओ चंदशेखर ने 1.20 लाख वापस लिये।

बताया जाता है कि 11 अप्रैल, 2017 को एके जैन के खाता नंबर 0095104000092108 में छह लाख रुपये ट्रांसफर किये गये थे। सृजन के इसी अकाउंट से 12 अप्रैल, 2017 को भी नौ लाख रुपये ट्रांसफर किये गये थे। वहीं, उनके रिश्तेदार राजेश जैन के खाता नंबर 12072191006654 में 24 अप्रैल, 2017 और आठ मई को छह-छह लाख रुपये ट्रांसफर किये गये थे।
 

Web Title: Bihar Srijan scam : Involvement of Ips officer came in CBI enquiry

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे