बिहार में शराबबंदी कानून बना मजाक, जहरीली शराब से लगातार हो रही मौतें, पिछले दो दिनों में गई 28 की जान
By एस पी सिन्हा | Updated: November 5, 2021 14:47 IST2021-11-05T14:47:02+5:302021-11-05T14:47:02+5:30
बिहार में पिछले दो दिन में जहरीली शराब पीने से मरने वालों का आंकड़ा 28 तक जा पहुंचा है। सरकार ने अभी 21 लोगों की जहरीली शराब से मौत की पुष्टि की है।

बिहार में जहरीली शराब से दो दिन में 28 लोगों की मौत (फाइल फोटो)
पटना: बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पूर्ण शराबबंदी का मिशन पूरी तरह से फेल होता नजर आ रहा है. कानून लागू होने के बावजूद अवैध कारोबार का धंधा धड़ल्ले से जारी है. ऐसे में जहरीली शराब पीने से होने वाली मौतों का सिलसिला भी लगातार जारी है.
सरकार खुद यह बात स्वीकार कर रही है कि पिछले दो दिनों में जहरीली शराब से 21 लोगों की मौत हुई है. हालांकि अपुष्ट रिपोर्ट के मुताबिक इसकी संख्या 28 हो चुकी है.
बिहार में 5 अप्रैल 2016 को बिहार में शराबबंदी हुई थी, तब से अब तक करीब 128 लोगों की मौत शराब पीने से हो चुकी है. केवल 2021 में अब तक जहरीली शराब करीब 93 लोगों की जान ले चुकी है. सूबे में मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, बेतिया में दर्जनों लोगों की मौत जहरीली शराब से हुई है.
गोपालगंज जिले में बुधवार को जहरीली शराब पीने से आठ लोगों की मौत का मामला अभी ठंढा भी नही पड़ा है कि गुरुवार से शुक्रवार तक पश्चिम चंपारण के नौतन में 15 की मौत हो गई. दीपावली के दिन मरने वाले एक दर्जन लोगों के घरों में जहरीली शराब का अंधेरा छा गया.
जहरीली शराब से मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका
तीन लोगों ने शुक्रवार सुबह में बेतिया स्थित गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं आधा दर्जन से अधिक लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. सभी की आंखों की रोशनी जा चुकी है.
पांच लोगों इलाज चल रहा है, जिसमें सुनील पासवान, झखर पासवान, नंदू राम, शिवलखन राम व देवेंद्र राम का नाम शामिल है. जबकि, दुखन राम को गंभीर हालत में एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. कई बीमार लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है.
जगदीशपुर के ताज अस्पताल के चिकित्सक डा. इफ्तेखार आलम ने मरीजों के स्प्रिट पीने की पुष्टि कर दी है. सूत्र बता रहे हैं कि जहरीली शराब पीने से बीमार एक दर्जन के अधिक लोगों का दरभंगा मेडिकल कालेज एवं अस्पताल सहित कई निजी अस्पतालों में चल रहा है.
नौतन थानाध्यक्ष को किया गया निलंबित
इस मामले में कार्रवाई करते हुए नौतन थानाध्यक्ष मनीष कुमार शर्मा को निलंबित कर दिया गया है. दो अलग-अलग शराब के धंधे वालों के घर से पुलिस ने दो महिलाओं को हिरासत में लिया है. हिरासत में ली गई महिलाओं से पूछताछ चल रही है.
इस बीच, राज्य के मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार ने कहा है कि इस साल अब तक 40 लोगों के मौत की खबर सामने आई है. 21 लोगों की मौत पिछले दो दिनों के अंदर हुई है. हालांकि सरकार का यह आंकड़ा गले के नीचे नहीं उतर रहा है.