बिहार के शिवहर में घोड़े पर सवार होकर बिजली बिल की वसूली करना पड़ा महंगा, अधिकारियों के सख्त तेवर, जायेगी नौकरी
By एस पी सिन्हा | Updated: April 3, 2022 15:18 IST2022-04-03T15:16:17+5:302022-04-03T15:18:22+5:30
हाल में बिहार का एक वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो शिवहल जिले का था. इसमें कर्मचारी घोड़े पर बैठकर बिजली बिल वसूल करता नजर आ रहा है. अब इस मामले में कार्रवाई करने की तैयारी है.

शिवहर में घोड़े पर सवार होकर बिजली बिल की वसूली करने वाले की जाएगी नौकरी (फोटो- ट्विटर)
शिवहर: बिहार के शिवहर जिले में घोड़े पर बैठकर बिजली बिल वसूलने को लेकर चर्चा में आए फ्रेंचाइजी के कर्मी अभिजीत तिवारी की नौकरी खतरे में आ गई है. दरअसल, बिजली विभाग के आला अधिकारियों ने इस संबंध में कार्यपालक अभियंता से रिपोर्ट मांगा था. कार्यपालक अभियंता ने इस संबंध में विभाग को रिपोर्ट भेज दिया है. ऐसे में अब फ्रेंचाइजी के कर्मी अभिजीत तिवारी को कार्यमुक्त कर दिया जाएगा.
इस संबंध में कार्यपालक अभियंता श्रवण कुमार ठाकुर ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि फ्रेंचाइजी कर्मी अभिजीत ने सोची-समझी साजिश के तहत घोड़े पर बैठकर बिजली बिल वसूल करने का नाटक किया था. उन्होंने बताया कि विभाग का इससे कोई लेना देना नहीं है.
अभिजीत ने सुर्खियां बटोरने के लिए ऐसा किया था. इसको लेकर बिजली विभाग के अधिकारी ने पहले ही कहा था कि यह उसका व्यक्तिगत फैसला है. दरअसल, सोशल मीडिया पर पिछले दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें फ्रेंचाइजी कर्मी अभिजीत घोड़े पर सवार होकर बिजली बिल वसूलते दिखा था.
Due to increase in Petrol Diesel Price Employees of Bihar Electricity Department ( Shivhar) are using horse to go and collect bill. @vinodkapri#PetrolDieselPriceHikepic.twitter.com/pOcwtnQStD
— Sonu Kanojia (@NNsonukanojia) April 2, 2022
अभिजीत तिवारी ने बताया था कि पेट्रोल की कीमतों के बढने के कारण वह बाइक की जगह घोड़े पर सवार होकर बिजली बिल वसूलता है. अभिजीत तिवारी विष्णुपुर किशुनदेव गांव का निवासी है और जाफरपुर में फ्रेंचाइजी कर्मी के रूप में बिजली बिल वसूलने का काम करता है.