बिहार: महागठबंधन में सीटों का फार्मूला तय! शरद यादव को सीट मिलने की उम्मीद कम

By एस पी सिन्हा | Updated: February 9, 2019 06:33 IST2019-02-09T06:33:28+5:302019-02-09T06:33:28+5:30

कांग्रेस के लिए महागठबंधन में 8 से ज्यादा सीट नहीं बचा है. वहीं, राजद के प्रदेश अध्यक्ष अध्यक्ष राम चंद्र पूर्वे ने यह कहा है कि राजद 20 से 22 सीटों पर लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़ा करेगी. उन्होंने यह संकेत दिया है कि कांग्रेस के लिए महागठबंधन में 7 से ज्यादा सीट नहीं है.

Bihar: Seats formula fixed in the alliance! Sharad Yadav less than expected to get seat | बिहार: महागठबंधन में सीटों का फार्मूला तय! शरद यादव को सीट मिलने की उम्मीद कम

फाइल फोटो

बिहार में महागठबंधन के अंदर सीटों के बंटवारे का फार्मूला तय कर लिया गया है? खास बात यह है कि शरद यादव की पार्टी को अलग से कोई सीट नहीं मिली है, जबकि कांग्रेस को मात्र 8 सीटों पर सीमटा देने की तैयारी है. महागठबंधन के घटक दल वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी के अनुसार महागठबंधन में कांग्रेस को छोड़कर बाकी दलों के बीच सीटों का बटवारा हो चूका है. मुकेश सहनी के अनुसार उनकी वीआईपी पार्टी को 3, उपेंद्र कुशवाहा की रालोसपा बिहार में 5 और झारखंड में 01 सीट पर, जीतन राम मांझी की पार्टी हम 02 सीट पर और बीएसपी 02 सीटों पर और वाम दल 02 सीट पर चुनाव लड़ेगी. जबकि राजद कम से कम 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

ऐसे में कांग्रेस के लिए महागठबंधन में 8 से ज्यादा सीट नहीं बचा है. वहीं, राजद के प्रदेश अध्यक्ष अध्यक्ष राम चंद्र पूर्वे ने यह कहा है कि राजद 20 से 22 सीटों पर लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़ा करेगी. उन्होंने यह संकेत दिया है कि कांग्रेस के लिए महागठबंधन में 7 से ज्यादा सीट नहीं है. रामचंद्र पूर्वे का कहना है कि राजद का प्रदेश में व्यापक जनाधार है और वह इतना डिजर्व करती है. सूत्रों के अनुसार अगर राजद 17 सीटों पर चुनाव लड़ने को तैयार भी हो गया तो भी कांग्रेस के लिए 9 से ज्यादा सीट का कोई उम्मीद नहीं बन पा रहा है. 

कांग्रेस 10 से कम पर समझौता करने को तैयार नहीं

सूत्र बताते हैं कि कांग्रेस बिहार में 10 से कम सीट पर समझौता करने को तैयार नहीं है. वहीं, शरद यादव के बारे में कहा जा रहा है कि वह रालोसपा के 5 में से एक सीट पर चुनाव लड़ सकते हैं या फिर राजद के चुनाव चिन्ह पर मधेपुरा से चुनाव लड़ सकते हैं. सूत्रों के अनुसार राजद शरद यादव को उनकी पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ने का मौका नहीं देगी. अगर शरद यादव उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी के चुनाव चिन्ह पर चुनाव नहीं लड़ते हैं तो रालोसपा की एक सीट कम हो सकती है.

Web Title: Bihar: Seats formula fixed in the alliance! Sharad Yadav less than expected to get seat