Bihar School Timing Changed: मुख्यमंत्री नीतीश के सख्ती के आगे झुके पाठक, स्कूल टाइमिंग में बदलाव, जानें टाइम टेबल

By एस पी सिन्हा | Published: February 28, 2024 09:05 PM2024-02-28T21:05:20+5:302024-02-28T21:09:46+5:30

Bihar School Timing Changed: शिक्षा विभाग की तरफ से जारी अधिसूचना के मुताबिक, अब 10:00 बजे से शुरू होकर 4:00 बजे विद्यार्थियों की छुट्टी हो जाएगी।

Bihar School Timing Changed KK Pathak bowed to strictness Chief Minister Nitish Kumar changed timing of schools | Bihar School Timing Changed: मुख्यमंत्री नीतीश के सख्ती के आगे झुके पाठक, स्कूल टाइमिंग में बदलाव, जानें टाइम टेबल

file photo

Highlightsपठन-पाठन को लेकर 9:45 बजे आएंगे शिक्षक और 4:15 बजे तक विद्यालय में रहेंगे।शिक्षक 15 मिनट पहले आएंगे और 15 मिनट बाद जाएंगे। स्कूल की टाइमिंग सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक होनी चाहिए।

Bihar School Timing Changed: बिहार में सरकारी स्कूलों की टाइमिंग को लेकर मचे बवाल के बीच विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किए गए ऐलान को आज से लागू कर दिया गया है। अब शिक्षा विभाग के तरफ से राज्य के अंदर सरकारी स्कूलों के संचालन को लेकर नया टाइम टेबल लागू कर दिया गया है और इसको लेकर आधिकारिक पत्र भी जारी कर दिया गया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव के तरफ से जारी पत्र के अनुसार, शिक्षकों के विद्यालय आगमन 9:00 बजे से शुरू होकर 5:00 बजे तक के आदेश को तत्काल प्रभाव से रद्द किया गया। अब पठन-पाठन को लेकर 9:45 बजे आएंगे शिक्षक और 4:15 बजे तक विद्यालय में रहेंगे। शिक्षा विभाग की तरफ से जारी अधिसूचना के मुताबिक, अब 10:00 बजे से शुरू होकर 4:00 बजे विद्यार्थियों की छुट्टी हो जाएगी।

4 बजकर 15 मिनट तक पाठ टीका लेखन और अन्य कार्य का निष्पादन 4 बजकर 15 मिनट पर विद्यालय बंद हो जाएंगे। दरअसल, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने आदेश दिया था कि सुबह 9 बजे ही स्कूल आना पड़ेगा। सुबह 9 बजे से 5 बजे तक स्कूल चलेंगे। उन्होंने वीसी में सभी शिक्षा पदाधिकारी को आदेश दिया था कि चेतना सत्र, फिजिकल अटेंडेंस 9 से 10 के बीच हो जाना चाहिए।

10 से 4 बजे तक 8 घंटी की पढ़ाई होगी। 4 से 5 के बीच मिशन दक्ष चलेगी। वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ने 20 फरवरी को विधानसभा में स्कूल टाइमिंग बढ़ाए जाने को लेकर नाराजगी जताते हुए कहा था कि स्कूल की टाइमिंग सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक ही होना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने कहा था कि हम तो पहले से ही कहते रहे हैं कि स्कूल के शिक्षकों और छात्रों को आने का समय 9 बजे से नहीं होना चाहिए, बल्कि स्कूल की टाइमिंग सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक होनी चाहिए। शिक्षक 15 मिनट पहले आएंगे और 15 मिनट बाद जाएंगे। 

Web Title: Bihar School Timing Changed KK Pathak bowed to strictness Chief Minister Nitish Kumar changed timing of schools

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे