लाइव न्यूज़ :

बिहार: राबड़ी देवी की ओर से की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर विधान परिषद की कार्यवाही के दौरान जमकर हंगामा

By एस पी सिन्हा | Updated: March 17, 2022 17:47 IST

अशोक चौधरी के खिलाफ राबड़ी देवी ने आपत्तिजनक बातें कही थी. इसे लेकर हंगामा मचा है. कार्यकारी सभापति ने अब मामले को आचार समिति के पास भेजा है.

Open in App

पटना: बिहार विधान परिषद में शुक्रवार को जोरदार हंगामा देखने को मिला. दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की तरफ से किए गए टिप्पणी को लेकर मंत्री अशोक चौधरी खासे नाराज नजर आए. यह मामला उन्होंने सदन में उठाते हुए इसे आपत्तिजनक बताया. इसके बाद सदन की कार्यवाही भोजनावकाश के पूर्व ही स्थगित करनी पड़ी. वहीं फिर जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो फिर मामला उठा. हालात को देखते हुए कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने इस मामले को परिषद की आचार समिति को सौंप दिया. 

सदन की कार्यवाही शुक्रवार शुरू होते ही मंत्री अशोक चौधरी ने आपत्ति जताते हुए कहा कि उनके लिए अपमानजनक और स्तरहीन शब्दों का इस्तेमाल किया. अशोक चौधरी के इतना कहते ही सदन में राबड़ी देवी खडी हो गई और उनके साथ-साथ राजद के विधान पार्षद सुनील सिंह भी में उठ खडे हुए. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच सदन में जमकर तू-तू मैं-मैं देखने को मिला. 

अशोक चौधरी ने कहा कि उनके ऊपर आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए 15 मार्च को सदन में गलत तरीके से बातें रखी गई, वह इस पूरे घटनाक्रम से मर्माहत हैं. उनके इस बयान के दौरान ही सुनील सिंह ने टोका-टोकी शुरू कर दी. इससे अशौक चौधरी नाराज हो गए. इसके बाद दोनों के बीच हो रही तीखी बहस के बीच सभापति अवधेश नारायण सिंह को हस्तक्षेप करना पड़ा और सदन की कार्यवाही मात्र दस मिनट में ही स्थगित करनी पड़ी. 

दरअसल, 15 मार्च को विधान परिषद की कार्यवाही के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री राबडी देवी ने बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. हालांकि उस वक्त कार्यकारी सभापति ने इस टिप्पणी को सदन की प्रोसिडिंग से निकलवा दिया था. इसके बावजूद यह खबर मीडिया में सुर्खियां बनी थी. 

इसके बाद कार्यकारी सभापति ने 16 मार्च को सदन में इस पर भी नाराजगी जाहिर की थी. लेकिन अब अशोक चौधरी की तरफ से शिकायत मिलने के बाद मामला आचार समिति को भेज दिया गया है. यहां बता दें कि बिहार विधान परिषद की आचार समिति सदन के सदस्यों के आचरण और उनके बर्ताव को लेकर नियमन तय करती है. 

अब मंत्री अशोक चौधरी की तरफ से शिकायत मिलने के बाद कार्यकारी सभापति ने जिस तरह मामले को आचार समिति के पास भेजा है. उसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री और विधान परिषद की सदस्य राबड़ी देवी की मुसीबतें बढ सकती हैं.

उधर, एनडीए में सहयोगी दल हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा ने राबड़ी देवी पर हमला करते हुए कहा है कि जिस तरह की भाषा उन्होंने अशोक चौधरी के लिए की है, वह उनके दलितों के प्रति घृणित मानसिकता को दिखाता है. पार्टी प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि राबड़ी देवी के बयान के बाद देश के दलित अपने आप को अपमानित महसूस कर रहे हैं. 

उन्होंने कहा लालू-राबड़ी जब मुख्यमंत्री थे, तब भी वह दलितों का कत्लेआम करवाते थे. जब दलितों ने उनसे सत्ता छीन कर काम करनेवाले नीतीश कुमार को सौंप दिया तो यह दलितों को अपमानित करने की कोशिश में जुट गई हैं. हम प्रवक्ता ने कहा एक मंत्री पर यह समझकर कि वह दलित हैं उनके खिलाफ अपमानजनक टिप्प्णी करती हैं, यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. 

टॅग्स :बिहार समाचारराबड़ी देवीआरजेडीहिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेकुलर)
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

भारतबिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्यपाल के अभिभाषण से बनाई दूरी, जदयू ने कसा तंज, कहा- भाई तेजस्वी दिखे तो बताइए, वो कहां गायब हो गए?

भारतVIDEO: राजद विधायक भाई वीरेन्द्र पत्रकार के सवाल पर भड़के, कहा- ‘पगला गया है क्या?’

भारतलालू प्रसाद यादव की कथित निर्माणाधीन आलीशान हवेली पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा- “लालू का समाजवाद लूट-खसोट से संपन्न एकमात्र परिवार का मॉडल है”

भारत अधिक खबरें

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी