बिहारः औरगाबाद जिले में सड़क किनारे बैठी आधा दर्जन महिलाओं को कार ने रौंदा, तीन की हुई मौके पर मौत, दो की स्थिति गंभीर

By एस पी सिन्हा | Updated: August 6, 2021 19:21 IST2021-08-06T19:17:52+5:302021-08-06T19:21:12+5:30

बिहार के औरंगाबाद जिले में आज दोपहर हुए एक दर्दनाक हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई। घटना उस वक्त हुई जब खेत में धान रोपने के बाद महिलाएं सड़क किनारे बैठकर दोपहर का खाना खा रही थीं।

Bihar: Road accident in Auragabad, three women died on the spot, two in critical condition | बिहारः औरगाबाद जिले में सड़क किनारे बैठी आधा दर्जन महिलाओं को कार ने रौंदा, तीन की हुई मौके पर मौत, दो की स्थिति गंभीर

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsबिहार के औरंगाबाद जिले में एक दर्दनाक हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई। घटना के वक्त धान रोपने के बाद महिलाएं सड़क किनारे बैठकर खाना खा रही थीं। इस हादसे के बाद लोग आक्रोशित हो उठे और उन्होंने सड़क जामकर हंगामा किया। 

पटनाःबिहार के औरंगाबाद जिले में आज दोपहर हुए एक दर्दनाक हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई। घटना उस वक्त हुई जब खेत में धान रोपने के बाद महिलाएं सड़क किनारे बैठकर दोपहर का खाना खा रही थीं। इस घटना में तीन महिला मजदूरों की मौत हो गई, जबकि तीन महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई। इस हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जामकर जमकर हंगामा किया। सूचना मिलने के बाद मौके पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर सड़क से हटवा दिया। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर कठौतिया गांव के समीप कुछ महिलाएं विजय पासवान उर्फ वीरा पासवान के खेत में रोपनी करने के बाद सड़क किनारे बैठकर खाना खा रही थीं। इसी दौरान औरंगाबाद से ओबरा की तरफ जा रही एक अनियंत्रित स्विफ्ट डिजायर कार ने आधा दर्जन महिलाओं को रौंद दिया। हादसे के बाद ड्राइवर गाडी लेकर मौके से फरार हो गया। 

इस हादसे में मौके पर ही तीन महिलाओं की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गईं। मृतकों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कठौतिया गांव निवासी विजय पासवान की पत्नी मुनी देवी, पुत्री ज्योति कुमारी और रामाधार पासवान की पत्नी मुन्ना देवी शामिल हैं। घायलों में प्रमिला कुमारी, रीता देवी और रूक्मणिया कुंवर है। इन सभी का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। डॉक्टरों के अनुसार घायलों में दो की हालत बेहद गंभीर है। इस वजह से उन्हें रेफर किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घटना की छानबीन शुरू की। 

इधर, घटना की सूचना पर कठौतिया गांव से परिजन और गांव वाले घटनास्थल पर पहुंचे तथा आसपास के ग्रामीणों के साथ सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे। मौत व जाम की जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थानाध्यक्ष देवानंद राउत, सीओ अंशु कुमार दल बल के साथ पहुंचे और आक्रोशितों को समझा बुझाकर शांत कराया। 

Web Title: Bihar: Road accident in Auragabad, three women died on the spot, two in critical condition

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे