बिहार में बढ़ते अपराध पर तेजस्वी यादव का हमला, कहा-डकैती, झूठ, छल-प्रपंच और फरेब से बनी सरकार को एक महीना हो गया...

By एस पी सिन्हा | Updated: December 16, 2020 16:30 IST2020-12-16T16:27:51+5:302020-12-16T16:30:06+5:30

राजद नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर नीतीश सरकार पर हमला किया. एक महीने पहले कहा था, ऐसा नहीं हुआ तो उनकी पार्टी आंदोलन करेगी.

bihar rjd tejashwi yadav slams bihar cm nitish kumar farmer student demands bjp nda | बिहार में बढ़ते अपराध पर तेजस्वी यादव का हमला, कहा-डकैती, झूठ, छल-प्रपंच और फरेब से बनी सरकार को एक महीना हो गया...

भाजपा के सांसद, विधायक और मंत्री ही प्रतिदिन अपनी लूटेरी सरकार, मुख्यमंत्री और पार्टी पर सवाल उठाते है.  (file photo)

Highlightsबिहार के कोने-कोने में स्थापित बेतहाशा अपराध को काबू करने की दिशा में ठोस कदम उठा सके.जीतन राम मांझी के ट्वीट के बाद एक बार फिर सियासी बाजार में अटकलों का दौर शुरू हो गया है.बिहार चुनाव 2020 में हम को कुल चार सीटें हासिल हुईं.

पटनाः बिहार में बढ़ते अपराध में तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से नीतीश सरकार पर हमला बोला है. नीतीश सरकार के एक महीना पूरा होने पर तेजस्वी यादव ने हमला करते हुए इसे लूटेरी सरकार बताया है.

उन्होंने कहा कि डकैती, झूठ, लूट, छल, प्रपंच और फरेब से बनी सरकार में अपराधियों और गुंडों का बहार है. उन्होंने कहा है कि फरेब से बनी बिहार सरकार को आज एक महीना हो गया है. सरकार में दो उपमुख्यमंत्री और सबसे अधिक मंत्री, विधायक वाली भाजपा के सांसद, विधायक और मंत्री ही प्रतिदिन अपनी लूटेरी सरकार, मुख्यमंत्री और पार्टी पर सवाल उठाते है. 

तेजस्वी ने अपने ट्वीट में कहा है कि हमारी पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, सुनवाई, कारवाई और रोजी-रोटी और स्थाई नौकरी जैसे जनसरोकारी मुद्दों आधारित सकारात्मक राजनीति को कुर्सीवादी लोग कभी नहीं हरा पाएंगे.

चोरी की इस नई नवेली सरकार को एक महीना और दे रहे है ताकि वो प्रदेश में फैली रिकॉर्डतोड़ बेरोजगारी को खत्म करने, नौजवानों और किसानों की मांगों को पूर्ण करने, प्रशासन के कण-कण में व्याप्त भ्रष्टाचार और प्रदेश के कोने-कोने में व्याप्त बेतहाशा अपराध को काबू करने की दिशा में ठोस कदम उठा सके.

मुख्यमंत्री जी, विपक्ष के तर्कपूर्ण और तथ्यपूर्ण वाजिब सवालों का कभी भी उत्तर नहीं देते क्योंकि उनके जवाब ही नहीं होता. अगर विपक्ष का जवाब देने में आपकी किसी प्रकार की बची-खुची प्रतिष्ठा का क्षरण होता है तो आप अपनी सरकार के सबसे बडे़ सहयोगी, उनके मंत्री और जनप्रतिनिधियों की शंकाओं का लोकहित में ही जवाब दे दिजीए.

Web Title: bihar rjd tejashwi yadav slams bihar cm nitish kumar farmer student demands bjp nda

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे