पटनाः राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बडे़ बेटे तेजप्रताप यादव के बयान से दुखी राजद के बिहार प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने प्रदेश कार्यालय से दूरी बना रखी है.
स्वतंत्रता दिवस समारोह में भी जगदानंद सिंह पार्टी कार्यालय नहीं पहुंचे. इसके बाद कयासों का बाजार गर्म हो गया है. हालांकि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जगदानंद सिंह की नाराजगी को काल्पनिक बताया है. उन्होंने कहा कि जगदानंद सिंह ने अपनी नाराजगी किसी से जाहिर नहीं की है. तेजस्वी ने जगदानंद सिंह के नाराज होने वाली चर्चाओं का खंडन करते हुए कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है.
राजद में सबकुछ सही चल रहा है. इस बीच राजद नेता जगदानंद सिंह को अपने खेमे में लाने का प्रयास एनडीए के दल कर रहे हैं. सबसे पहले हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा (हम) ने आमंत्रण दिया था, उसके बाद भाजपा ने भी आमंत्रण दिया. अब लोजपा (पारस गुट) ने भी राजद के इस बडे़ नेता को पार्टी में शामिल होने का आमंत्रण दे दिया है.
लोजपा में टूट के बाद हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल हुए पशुपति कुमार पारस ने राजद के प्रदेश अध्यक्ष को अपनी पार्टी (लोजपा-पारस गुट) में शामिल होने का आमंत्रण दे दिया है. पारस ने कहा कि जगदानंद सिंह काफी वरिष्ठ नेता हैं. उनका सम्मान होना चाहिए. वह हमारे दल में आ जाएं तो अच्छी और खुशी की बात होगी.
उन्होंने कहा कि तेजप्रताप यादव ने उनके साथ अच्छा नहीं किया. इसकी वे भर्त्सना करते हैं. इससे पहले हम के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने भी बयान जारी कर जगदा बाबू को पार्टी में शामिल होने का न्योता दिया था. इसबीच भाजपा ने जगदानंद सिंह को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने का न्योता दे दिया है.
मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि जगदा बाबू का राजद में अपमान हो रहा है और वो इससे नाराज हैं. भाजपा उन्हें सादर आमंत्रित करती है. उनकी जब इच्छा हो, वे भाजपा में शामिल हो सकते हैं. यहां उन्हें पूरा सम्मान दिया जाएगा. यहां बता दें कि जगदानंद सिंह को लेकर राजद काफी दिनों से कानाफूसी चल रही है. तेजप्रताप यादव से उनकी नाराजगी की खबरें आती रहती हैं.
इस बीच जगदानंद सिंह आज भी पार्टी कार्यालय नहीं पहुंचे. उनकी गैर-मौजूदगी में कार्यालय आए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पार्टी नेताओं से मुलाकात की. पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने जगदानंद सिंह की नाराजगी की खबरों को गलत ठहराया. उन्होंने कहा कि यह सब सिर्फ मीडिया का परसेप्शन है.
उधर, कहा जा रहा है कि जगदानंद सिंह पिछले दिनों युवा राजद के एक कार्यक्रम में तेज प्रताप यादव द्वारा दिए गए बयान के बाद से ही नाराज चल रहे हैं. तब तेज प्रताप ने कहा था कि लोगों को समझना चाहिए कि कुर्सी किसी की बपौती नहीं है. आज किसी के पास है तो कल किसी और के पास होगी. कुछ लोग हिटलर बने हुए हैं. इसके बाद से जगदानंद सिंह पार्टी कार्यालय नहीं जा रहे हैं. इससे सूबे की सियासत में उनकी नाराजगी की चर्चाएं तेज हो गई हैं.