बिहारः RJD विधायक ने चुनाव प्रचार के जोश में जैश-ए-मोहम्‍मद' के सरगना मसूद अजहर को कहा 'साहब', राजनीति हुई गर्म 

By एस पी सिन्हा | Published: March 31, 2019 04:03 PM2019-03-31T16:03:14+5:302019-03-31T16:03:14+5:30

किशनगंज में राजद की जनसभा के दौरान विधायक हाजी सुभान ने जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को साहब कह डाला. उन्‍होंने कहा कि इंटनरशनल आतंकी घोषित करने को मसूद अजहर साहब को चीन ने वीटो लगाया.

Bihar: RJD MLA haji subhan Jaish-e-Mohammed Masood Azhar sir | बिहारः RJD विधायक ने चुनाव प्रचार के जोश में जैश-ए-मोहम्‍मद' के सरगना मसूद अजहर को कहा 'साहब', राजनीति हुई गर्म 

बिहारः RJD विधायक ने चुनाव प्रचार के जोश में जैश-ए-मोहम्‍मद' के सरगना मसूद अजहर को कहा 'साहब', राजनीति हुई गर्म 

बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार का दौर पूरे उफान पर है. इसके चलते नेताओं के बीच वोटरों को लुभाने के लिए तरह-तरह के बयान दिये जा रहे हैं. इसी कड़ी में किशनगंज के बायसी सीट से राजद के विधायक हाजी सुभान ने भरी सभा में कुख्यात आतंकवादी मसूद अजहर को 'साहब' कह कर संबोधित किया. जब हाजी सुभान ने जैश-ए-मोहम्‍मद' के सरगना मसूद अजहर को 'साहब' कहा उस दौरान राजद नेता व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव मंच पर मौजूद थे.

वहीं, अब इस घटना पर सियासत गर्म हो गई है. जदयू व भाजपा ने कहा है कि आतंकियों का महिमामंडन करना राजद-कांग्रेस का संस्‍कार दिखाता है. बता दें कि किशनगंज लोकसभा सीट अल्‍पसंख्‍यक बहुल है. यहां से जदयू ने महमूद अशरफ को उम्मीदवार बनाया है. यहां दूसरे चरण में 18 अप्रैल को मतदान होना है. 

इसी क्रम में किशनगंज में राजद की जनसभा के दौरान विधायक हाजी सुभान ने जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को साहब कह डाला. उन्‍होंने कहा कि इंटनरशनल आतंकी घोषित करने को मसूद अजहर साहब को चीन ने वीटो लगाया. चीन ने वीटो लगाया कि वह आतंकवादी नहीं है और वह इंटरनशनल आतंकवादियों की लिस्ट में नहीं आया. 

उन्‍होंने आगे इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की. उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री बार-बार पाकिस्‍तान की बात करते हैं, चीन के बारे में कुछ भी नहीं बोलते हैं. हाजी के इस बयान का वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. संबोधन के दौरान हाजी ने आगे कहा कि अभी तक कोई बता सकता है कि चीन के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक लफ्ज बोला है क्या? सालाना 50 हजार करोड की आमदनी चीन के पास जा रही है उसको रोकने के बारे में कोई नेता बोल रहा है क्या? 

बता दें कि बिहार के इस सीट से महागठबंधन और एनडीए के उम्मीदवार आमने सामने हैं. हाजी के इस बयान पर जदयू ने चुटकी ली है. पार्टी के प्रवक्ता ने कहा कि इसमें नया क्या है. कांग्रेस हो या फिर राजद दोनों दलों के नेता हमेशा से ही आतंकियों के लिए सम्मानसूचक शब्दों का प्रयोग करते रहे हैं. 

आलोक ने कहा कि देश की जनता उन्हें चुनाव में इस बात का जवाब देगी. आतंकियों के लिए जब सोनिया गांधी रोने लगतीं हैं, जब दिग्विजय सिंह उनका महिमा मंडन करते हैं, जो बेचारे विधायक की क्‍या बात करें? वहीं, भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष नित्‍यानंद राय ने कहा है कि आंतकी को आदर देना तेजस्‍वी व उनके विधायकों का संसकार दिखाता है. घटना तेजस्‍वी के सामने हुई, लेकिन उन्‍होंने आपत्ति तक दर्ज नहीं की.

Web Title: Bihar: RJD MLA haji subhan Jaish-e-Mohammed Masood Azhar sir