Bihar RJD meeting: लोकसभा संसदीय दल के नेता होंगे अभय कुशवाहा, राज्यसभा में मुख्य सचेतक फैयाज अहमद...
By एस पी सिन्हा | Updated: June 21, 2024 22:41 IST2024-06-21T18:05:22+5:302024-06-21T22:41:56+5:30
Bihar RJD meeting: राजद महासचिव श्याम रजक ने बताया कि समीक्षा बैठक में लोकसभा चुनाव के नतीजों पर मंथन किया गया।

file photo
Bihar RJD meeting: राजद की पटना में 20 और 21 जून को हुई दो दिवसीय संगठनात्मक समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि औरंगाबाद से राजद सांसद अभय कुशवाहा लोकसभा संसदीय दल के नेता होंगे। वहीं, लोकसभा में मुख्य सचेतक सुरेंद्र यादव होंगे। जबकि, राज्यसभा में मुख्य सचेतक फैयाज अहमद होंगे। बता दें कि पहले पाटलिपुत्र की सांसद मीसा भारती के नाम को लेकर चर्चा तेज थी। लेकिन राजद की संसदीय समिति ने अंतिम फैसला सुना दिया है। इस बैठक में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, तेजस्वी यादव, सभी सांसद, विधायक, जिला अध्यक्ष, चुनाव प्रभारी और राजद के वरिष्ठ नेता शामिल हुए। समीक्षा बैठक के बाद बाहर निकले राजद नेता आलोक मेहता ने बताया कि समीक्षा बैठक हुई। सभी प्रत्याशी हारे हुए और जीते शामिल हुए।
नेता बैठक में शामिल होकर अपने अनुभव को लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव के साथ साझा किया। चुनाव में हुई चूक पर भी चर्चा हुई है और आने वाले दिनों में किन रणनीतियों के तहत हम लोग आगे बढ़ेंगे उस पर भी चर्चा हुई है। उन्होंने कहा कि सभी नेताओं ने अपनी बातों को शेयर किया।
आने वाले चुनौतियों के लिए कमर कसने की जरूरत है, उसी की तैयारी को लेकर बैठक हुई है। जो चूक हुई है वहां सुधारने का प्रयास रहेगा। आलोक मेहता ने कहा कि हमारे खिलाफ जो ताकत चुनाव लड़ रही थी। उनका मायावी चरित्र है उसके तहत उन लोगों ने जनता को भ्रमित करने का काम किया है, उसका भी वोट है जो उन्हें मिला है।
वहीं, राजद महासचिव श्याम रजक ने बताया कि समीक्षा बैठक में लोकसभा चुनाव के नतीजों पर मंथन किया गया। साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई है। उन्होंने कहा कि हमारे नेता तेजस्वी यादव की तरफ से यह बैठक पार्टी को मजबूत करने के लिए की गई है।