मोदी बेचैन आत्मा हैं, शिवानंद तिवारी ने कहा-रोज कुछ नहीं बोलें तो अपच की बीमारी हो जाती है...

By एस पी सिन्हा | Published: October 1, 2022 06:44 PM2022-10-01T18:44:32+5:302022-10-01T18:45:33+5:30

बिहारः लगभग पचास वर्ष पूर्व बिहार आंदोलन से अपनी राजनीति की शुरुआत करने वाले बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्य सभा सांसद सुशील मोदी अपनी राजनीति की ढलान पर हैं।

bihar RJD leader Shivanand Tiwari target Bihar BJP leader Sushil Modi restless soul If they do not speak anything everyday, they get indigestion | मोदी बेचैन आत्मा हैं, शिवानंद तिवारी ने कहा-रोज कुछ नहीं बोलें तो अपच की बीमारी हो जाती है...

परिश्रम और लगन के द्वारा अपनी क्षमता का कितना विस्तार करते हैं।

Highlightsनीतीश कुमार तेजस्वी को सत्ता सौंपेंगे या नहीं इसकी चिंता में उनको दुबले होने की जरूरत नहीं है।तेजस्वी ने तैंतीस-चौंतीस वर्ष की उम्र में ही हासिल कर लिया है। परिश्रम और लगन के द्वारा अपनी क्षमता का कितना विस्तार करते हैं।

पटनाःराजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्य सभा सांसद सुशील मोदी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि सुशील मोदी बेचैन आत्मा हैं। अगर रोज कुछ नहीं बोलें तो इनको अपच की बीमारी हो जाती है। तिवारी ने कहा कि नीतीश कुमार तेजस्वी को सत्ता सौंपेंगे या नहीं इसकी चिंता में उनको दुबले होने की जरूरत नहीं है।

उन्होंने कहा कि लगभग पचास वर्ष पूर्व बिहार आंदोलन से अपनी राजनीति की शुरुआत करने वाले सुशील मोदी अपनी राजनीति की ढलान पर हैं। नई उम्र के तेजस्वी की राजनीति तो अभी अपने उठान पर है। तिवारी ने कहा कि पद प्रतिष्ठा के लिहाज से अपने पचास वर्षों की राजनीतिक यात्रा में सुशील मोदी जी ने जो कुछ अब तक हासिल किया है।

वह सब तो तेजस्वी ने तैंतीस-चौंतीस वर्ष की उम्र में ही हासिल कर लिया है। इसलिए उनके सामने तो उड़ान के लिए सारा आकाश सामने है। सुशील जी भूल जा रहे हैं कि वे अब अतीत हैं तो तेजस्वी भविष्य। अब यह तेजस्वी पर निर्भर है कि वे अपने परिश्रम और लगन के द्वारा अपनी क्षमता का कितना विस्तार करते हैं।

Web Title: bihar RJD leader Shivanand Tiwari target Bihar BJP leader Sushil Modi restless soul If they do not speak anything everyday, they get indigestion

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे