Bihar RJD-JDU Politics: आखिर क्यों मौन हैं सीएम नीतीश?, एक बार फिर से पलटी मार राजद के साथ आएंगे, राजद विधायक भाई वीरेंद्र का दावा

By एस पी सिन्हा | Updated: October 8, 2024 16:06 IST2024-10-08T16:03:18+5:302024-10-08T16:06:01+5:30

Bihar RJD-JDU Politics News: भाई वीरेंद्र ने कहा कि क्या नीतीश वास्तव में एनडीए के साथ रहेंगे या राजद की ओर लौटेंगे? वहीं, वक्फ बोर्ड कानून संशोधन विधेयक पर नीतीश की सोच को लेकर भाई वीरेन्द्र ने कहा कि उनकी सोच ही अलग रही है।

Bihar RJD-JDU Politics News Why CM Nitish silent Will once again hit back and come with RJD, claims RJD MLA Bhai Virendra see video | Bihar RJD-JDU Politics: आखिर क्यों मौन हैं सीएम नीतीश?, एक बार फिर से पलटी मार राजद के साथ आएंगे, राजद विधायक भाई वीरेंद्र का दावा

file photo

Highlightsआजादी की लड़ाई में अंग्रेजों का साथ दिया था। चुप्पी को एक गंभीर संकेत माना जा सकता है।2025 का विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा।

Bihar RJD-JDU Politics News: राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने दावा किया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर से राजद के साथ आ सकते हैं, जैसा कि उन्होंने पहले भी किया था। वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की मौन  के पीछे कई कारण हो सकते हैं और यह संकेत दे रहा है कि उनके मन में कुछ बड़ा चल रहा है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार कभी-कभी सोचते होंगे कि वे किस फेरे में पड़ गए हैं। देशद्रोहियों के साथ हाथ मिला लिया है। भाई वीरेन्द्र ने कहा कि जब नीतीश कुमार इतिहास पलटते होंगे तो उन्हें याद आता होगा कि भाजपा और जनसंघ के लोग वही हैं, जिन्होंने आजादी की लड़ाई में अंग्रेजों का साथ दिया था। इस संदर्भ में उनकी चुप्पी को एक गंभीर संकेत माना जा सकता है।

जदयू के द्वारा यह घोषणा किए जाने पर कि 2025 का विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। पार्टी को विश्वास है कि एनडीए सरकार फिर से बनेगी। इसपर प्रतिक्रिया व्यक्त करते भाई वीरेंद्र ने कहा कि क्या नीतीश वास्तव में एनडीए के साथ रहेंगे या राजद की ओर लौटेंगे? वहीं, वक्फ बोर्ड कानून संशोधन विधेयक पर नीतीश की सोच को लेकर भाई वीरेन्द्र ने कहा कि उनकी सोच ही अलग रही है।

नीतीश कुमार की छवि अल्पसंख्यकों को लेकर उदारवादी रही है और वह कभी भी सांप्रदायिक कही जाने वाली राजनीति को लेकर सवालों में नहीं आना चाहते। यही कारण रहा है कि एनडीए के साथ रहते हुए भाजपा के साथ रहते हुए भी उनकी एक अलग छवि रही है। उन्होंने कहा कि हाल में जब कुछ मुस्लिम नेताओं ने नीतीश कुमार से मुलाकात की तो उन्होंने आश्वासन दिया था कि इस पर जरूर कुछ सोचेंगे।

Web Title: Bihar RJD-JDU Politics News Why CM Nitish silent Will once again hit back and come with RJD, claims RJD MLA Bhai Virendra see video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे