Lalu Yadav: किडनी ट्रांसप्लांट कराने जल्द ही सिंगापुर जाएंगे लालू यादव, डॉक्टरों से परामर्श के बाद लिया गया फैसला 

By एस पी सिन्हा | Updated: August 21, 2022 17:33 IST2022-08-21T17:32:33+5:302022-08-21T17:33:38+5:30

Lalu Yadav: लालू यादव का इलाज कर रहे डॉक्टरों से परामर्श और परिवार के सदस्यों की सहमति के बाद ये फैसला किया गया है।

bihar rjd chief lalu prasad yadav will soon go Singapore kidney transplant decision taken consultation doctors patna  | Lalu Yadav: किडनी ट्रांसप्लांट कराने जल्द ही सिंगापुर जाएंगे लालू यादव, डॉक्टरों से परामर्श के बाद लिया गया फैसला 

एम्स में भर्ती होने के बाद लालू यादव की सेहत में सुधार हुआ और उन्हे जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिल गई।

Highlightsराजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव कई तरह की बीमारियों से ग्रसित हैं।डॉक्टरों ने किडनी ट्रांसप्लांट कराने की सलाह दी थी।एक बार फिर एयर एंबुलेंस से दिल्ली एम्स भेजा गया।

पटनाः राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव बहुत जल्द किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सिंगापुर जाएंगे। परिवार के लोगों के बीच आपसी सहमति के बाद ये बड़ा फैसला लिया गया है। जल्द से जल्द उन्हे सिंगापुर भेजने की तैयारी की जा रही है। लालू यादव का इलाज कर रहे डॉक्टरों से परामर्श और परिवार के सदस्यों की सहमति के बाद ये फैसला किया गया है।

उल्लेखनीय है कि चारा घोटाला मामले में जमानत पर चल रहे राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव कई तरह की बीमारियों से ग्रसित हैं। जेल में सजा काटने के दौरान भी वह ज्यादातर समय अस्पताल में ही रहे थे। रांची रिम्स में रहने के दौरान भी उनकी तबियत बिगड़ी तो उन्हे दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था। उस समय ही डॉक्टरों ने उन्हे किडनी ट्रांसप्लांट कराने की सलाह दी थी।

चारा घोटाला मामले में जमानत मिलने के बाद जब वह पटना आए तो एक बार फिर उनकी तबियत खराब हो गई, इस बार पैर फिसलने से उनके कंधे में चोट लग गई। आनन फानन में उन्हें पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन जब उनकी सेहत में सुधार नहीं हुआ तो उन्हें एक बार फिर एयर एंबुलेंस से दिल्ली एम्स भेजा गया।

एम्स में भर्ती होने के बाद उनकी सेहत में सुधार हुआ और उन्हे जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिल गई। दिल्ली एम्स से छुट्टी मिलने के बाद लालू यादव अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती के आवास पर कई दिन रहे और स्वास्थ लाभ लिया। बिहार में नई सरकार बनने के बाद इसी हफ्ते लालू यादव दिल्ली से पटना आए हैं।

अपने इलाज को लेकर लालू यादव ने परिवार के सदस्यों के साथ चर्चा कि इसके बाद ये फैसला लिया गया कि किडनी ट्रांसप्लांट के लिए उन्हे जल्द से जल्द सिंगापुर जाना चाहिए। सिंगापुर में लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य भी रहती हैं। जब लालू ज्यादा बीमार थे उस समय भी उन्होंने परिवार के लोगों से पिता को बेहतर इलाज के लिए सिंगापुर भेजने का आग्रह किया था।

Web Title: bihar rjd chief lalu prasad yadav will soon go Singapore kidney transplant decision taken consultation doctors patna 

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे