रामचरितमानस मामलाः धर्म के मामले में कोई हस्तक्षेप ठीक नहीं, सीएम नीतीश ने कहा-शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने जो बयान दिया वह ठीक नहीं

By एस पी सिन्हा | Published: January 17, 2023 04:26 PM2023-01-17T16:26:40+5:302023-01-17T16:27:44+5:30

रामचरितमानस मामलाः जदयू की तरफ से सबसे पहले मंत्री अशोक चौधरी ने मंत्री चंद्रशेखर के खिलाफ मोर्चा खोला था। अब कई नेता सामने आ रहे हैं।

bihar Ramcharitmanas CM Nitish kumar said Education Minister Chandrashekhar is not right No interference matter religion is right | रामचरितमानस मामलाः धर्म के मामले में कोई हस्तक्षेप ठीक नहीं, सीएम नीतीश ने कहा-शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने जो बयान दिया वह ठीक नहीं

शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने धर्म ग्रंथ को लेकर जो बयान दिया है वह ठीक नहीं है।

Highlightsजदयू खुलकर अब राजद के ऊपर हमला बोलना शुरू कर दिया है। शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने धर्म ग्रंथ को लेकर जो बयान दिया है वह ठीक नहीं है।शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के विवादित बयान को लेकर जदयू हमलावर बना हुआ है।

पटनाः बिहार में सत्ताधारी महागठबंधन जदयू और राजद के बीच तनातनी जारी है। रामचरितमानस के मामले पर जदयू लगातार शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चन्द्रशेखर से माफी की मांग कर रही है, लेकिन चंद्रशेखर के पीछे उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से लेकर उनकी पूरी पार्टी खड़ी है।

लिहाजा जदयू खुलकर अब राजद के ऊपर हमला बोलना शुरू कर दिया है। वहीं, इस पूरे विवाद के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीधे तौर पर कह दिया है कि धर्म के मामले में कोई हस्तक्षेप ठीक नहीं है। जिसका जो मन करे उसे करना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने धर्म ग्रंथ को लेकर जो बयान दिया है वह ठीक नहीं है।

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी इस तरह की बात नहीं करने की सलाह मंत्री दो दी है। इसलिए अब इस मुद्दे को अब ज्यादा खीचना नहीं चाहिए। समाधान यात्रा पर अरवल पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीडिया के सवाल के जवाब में कहा कि हमलोग सभी धर्मो और उनकी परम्पराओं का सम्मान करतें हैं।

उन्होंने कहा को हमारा शुरू से मानना रहा है कि कोई किसी भी धर्म को मानने वाला हो, उसमें किसी तरह की दखलअंदाजी नहीं करनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस ढंग से भी लोग धर्म का पालन करते हैं, पालन करें। सभी धर्मों की इज्जत होनी चाहिए और इसमें किसी तरह से हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए।

उन्होंने साफ तौर कर कहा कि जिसको जो मन करे वह करे, जिस भगवान की पूजा करनी है करे, लेकिन इन सब चीजों पर कुछ नहीं बोलना चाहिए। उन्होंने कहा कि उनके मन जो विचार और योजना बिहार को लेकर थी, उसको धरातल पर उतारने की कोशिश इतने सालों में की है। अब इस समाधान यात्रा के तहत एक तरफ वे पुरानी योजनाओं का निरीक्षण कर रहें हैं और लोगों से फीडबैक ले रहें हैं।

वहीं दूसरी ओर वे ये देखने की कोशिश कर रहे हैं कि इन इलाकों में और क्या किया जा सकता है? मुख्यमंत्री ने कहा कि घूम घूम कर विकास का जायजा ले रहे हैं। जीविका दिदियों को देखिए, सभी अच्छा कर रही हैं। बता दें कि बता दें कि शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के विवादित बयान को लेकर जदयू हमलावर बना हुआ है।

जदयू की तरफ से सबसे पहले मंत्री अशोक चौधरी ने मंत्री चंद्रशेखर के खिलाफ मोर्चा खोला था। अब कई नेता सामने आ रहे हैं। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि चाहे सुधाकर सिंह हों या चंद्रशेखर इन नेताओं पर कार्रवाई नहीं होना राजद के शीर्ष नेतृत्व पर सवाल खड़ा करता है। वे मौन हैं तो इसका कारण क्या है? वहीं जदयू नेताओं के बयानबाजी पर तेजस्वी यादव ने भी जवाब दिया है।

Web Title: bihar Ramcharitmanas CM Nitish kumar said Education Minister Chandrashekhar is not right No interference matter religion is right

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे