बिहार: पटना से भागलपुर तक बारिश की तबाही, 10 लोगों की मौत, कई घायल

By भाषा | Updated: September 29, 2019 14:05 IST2019-09-29T14:05:57+5:302019-09-29T14:05:57+5:30

Bihar: rain devastation from Patna to Bhagalpur, 10 people dead | बिहार: पटना से भागलपुर तक बारिश की तबाही, 10 लोगों की मौत, कई घायल

बिहार: पटना से भागलपुर तक बारिश की तबाही, 10 लोगों की मौत, कई घायल

बिहार के भागलपुर जिले के बरारी थाना क्षेत्र में रविवार को भारी बारिश के कारण अलग अलग स्थानों पर दीवार ढहने से मलबे के नीचे दबकर छह लोगों की मौत हो गयी एक व्यक्ति जख्मी हो गया। भागलपुर जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने बताया कि भारी बारिश के कारण बरारी थाना क्षेत्र में स्थित हनुमान मंदिर की चारदीवारी के अचानक गिर जाने से तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि एक अन्य व्यक्ति जख्मी हो गया।

उन्होंने बताया कि भारी बारिश के कारण बरारी थाना अंतर्गत खंजरपुर इलाके में एक मकान की दीवार गिरने से उसके मलबे के नीचे दबकर तीन लोगों की मौत हो गयी। प्रणव ने बताया कि मरने वालों में पांच पुरुष और एक महिला शामिल हैं। उन्होंने बताया शवों को पोस्टमार्टम के लिए और जख्मी को इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कालेज अस्पताल भेजा गया है।

वहींं, पटना में भारी बारिश की वजह से गाड़ी पर एक पेड़ गिरने से चार लोगों की मौत हो गई है। 



 

Web Title: Bihar: rain devastation from Patna to Bhagalpur, 10 people dead

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे