बिहारः बाढ़ का पानी घटने के बाद पटना-गया रूट पर रेल सेवाएं बहाल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 6, 2019 03:37 PM2019-10-06T15:37:33+5:302019-10-06T15:37:33+5:30

पुनपुन नदी पर बने रेल पुल के गार्डर से पानी घटने के बाद पटना-गया रेलमार्ग का परिचालन दोबारा शुरू कर दिया गया है। तीन अक्टूबर को पानी बढ़ने के बाद इस रूट पर रेल सेवाएं ठप्प पड़ गई थी

Bihar: Rail services resume on Patna-Gaya rail route after flood-water begins to recede. | बिहारः बाढ़ का पानी घटने के बाद पटना-गया रूट पर रेल सेवाएं बहाल

बिहारः बाढ़ का पानी घटने के बाद पटना-गया रूट पर रेल सेवाएं बहाल

Highlightsबारिश के कारण पिछले हफ्ते प्रदेश में कम से कम 73 लोगों की मौत हो गई थी। पिछले हफ्ते पटना से गया के बीच रेल संपर्क टूट गया था। 

पुनपुन नदी पर बने रेल पुल के गार्डर से पानी घटने के बाद पटना-गया रेलमार्ग का परिचालन दोबारा शुरू कर दिया गया है। तीन अक्टूबर को पानी बढ़ने के बाद इस रूट पर रेल सेवाएं ठप्प पड़ गई थी और पटना से गया के बीच रेल संपर्क टूट गया था। इसके अलावा बख्तियारपुर-राजगीर मार्ग पर ट्रेन का परिचालन शुरू कर दिया गया है।

बारिश के कारण पिछले हफ्ते प्रदेश में कम से कम 73 लोगों की मौत हो गई थी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को बारिश प्रभावित जिलों अरवल, जहानाबाद और पटना का हवाई सर्वेक्षण किया और जमीनी स्थिति की समीक्षा की।

जल संसाधन विभाग ने बताया कि पुनपुन नदी में इस मानसून सत्र में जलस्तर बढ़ कर शुक्रवार को पटना के श्रीपालपुर के निकट 53.61 मीटर हो गया जो खतरे के निशान से तीन मीटर से कुछ अधिक है। रविवार को पानी उतरने के बााद रेल परिचालन शुरू हो सका।

राज्य सरकार ने उच्च क्षमता वाले पंप, कोल इंडिया लिमिटेड, एनटीपीसी और कल्याण सीमेंट से मांगे हैं जिन्हें पटना के सबसे अधिक प्रभावित इलाके से जल निकासी के कार्य में लगाया गया है।

समाचार एजेंसी पीटीआई भाषा से इनपुट्स लेकर

Web Title: Bihar: Rail services resume on Patna-Gaya rail route after flood-water begins to recede.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे