बिहार: प्रशांत किशोर का उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर व्यंग्य, बोले- "ज्ञान नहीं है किसी भी विषय का"

By एस पी सिन्हा | Published: April 20, 2023 06:38 PM2023-04-20T18:38:53+5:302023-04-20T18:42:00+5:30

बिहार में जनसुराज यात्रा निकाल रहे प्रशांत किशोर उर्फ पीके ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा है कि राजद से ज्यादा अपराध करने वाले अपराधी लोग देश की किसी पार्टी में नहीं हैं।

Bihar: Prashant Kishor's sarcasm on Deputy Chief Minister Tejashwi Yadav, said- "No knowledge of any subject" | बिहार: प्रशांत किशोर का उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर व्यंग्य, बोले- "ज्ञान नहीं है किसी भी विषय का"

फाइल फोटो

Highlightsबिहार में जनसुराज यात्रा निकाल रहे पीके ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर किया सीधा हमला राजद से ज्यादा अपराधी लोग देश की किसी पार्टी में नहीं हैं, तेजस्वी को कोई ज्ञान नहीं हैतेजस्वी यादव को न तो ठीक से इंग्लिश आती है और न ही भोजपुरी बोलनी आती है

पटना: बिहार में जनसुराज यात्रा पर निकले चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर उर्फ पीके ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा है कि राजद से ज्यादा अपराध करने वाले अपराधी लोग देश की किसी पार्टी में नहीं हैं। दरअसल तेजस्वी यादव को किसी विषय का ज्ञान नहीं है। वैशाली में एक सभा को संबोधित करते हुए पीके ने राजद और तेजस्वी के साथ ही शराबबंदी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी हमला बोला।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बेवकूफी और अहंकार के करना आज सैकड़ों लोग जहरीली शराब के कारण मौत के शिकार हो रहे हैं। तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए पीके ने कहा कि बिहार के लोगों को मूर्ख समझा जाता है, लेकिन क्या तेजस्वी यादव मुझसे अच्छा इंग्लिश, फ्रेंच बोल सकते हैं? उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव हमसे अच्छा भोजपुरी बोलेंगे क्या? लेकिन, तेजस्वी को न इंग्लिश आती है और न ही ठीक से भोजपुरी बोलनी आती है। उन्होंने जीवन में कुछ पढ़ा नहीं है और किसी भी विषय का कोई ज्ञान नहीं है।

पीके ने कहा कि जब जनता तेजस्वी से रोजगार के बारे में पूछती है तो वो कहते हैं कि भाजपा को रोको और यह बोलकर वह लोगों को मुर्ख बनाते हैं। आप कहते हैं कि शराब माफिया और बालू माफिया बहुत ज्यादा हो गए हैं तो तेजस्वी कहते हैं कि जातीय जनगणना करवा रहे हैं। ये काम करते नहीं है बस नए नए मुद्दों पर अपनी बात रख कर बहानेबाजी करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में शराब माफिया और बालू माफिया कौन लोग हैं? ये सब जानते हैं ये सभी एक दल के लोग हैं, जो बिहार में बालू माफिया का काम कर रहे हैं। क्या किसी को इसके बारे में मालूम नहीं है? इसके बाद तेजस्वी कहते हैं कि हमको अपराध और अपराधियों से कोई लगाव नहीं है।

उन्होंने आगे कहा कि इस देश में राजद से ज्यादा अपराध करने वाले और अपराधी लोग देश की किसी पार्टी में नहीं हैं। जातीय जनगणना के सवाल पर पीके ए कहा कि मैंने पहले ही दिन से कहा है कि किसी भी तरह की जनगणना या सर्वे से ऐसी कोई भी जानकारी, जिससे सरकार के पास समाज के बारे में बेहतर जानकारियां आएं, उसको हो जाना चाहिए। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि बिहार आज देश में सबसे गरीब राज्य है, इसकी जनगणना तो पहले ही हो गई है तो इसमें क्यों सुधार नहीं हो रहा है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि जो जनगणना 2011 में हुई है, उस आंकड़े को जारी किया जाना चाहिए, उसमें कोई कमी है तो उस पर चर्चा होनी चाहिए। उसके बाद से नीतीश कुमार भाजपा के साथ सरकार में भी रहे, लेकिन उन्होंने उन आंकड़ों को जारी नहीं किया।

प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार के जो मुद्दे हैं उन पर नीतीश कुमार काम नहीं कर रहे हैं। बिहार में बच्चों के पढ़ने के लिए व्यवस्था नहीं है, उस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। नीतीश कुमार की बेवकूफी और अहंकार की वजह से आज सैकड़ों लोग जहरीली शराब पीने की वजह से मौत के शिकार रहे हैं।

Web Title: Bihar: Prashant Kishor's sarcasm on Deputy Chief Minister Tejashwi Yadav, said- "No knowledge of any subject"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे