'मुझे सड़क पर चलने का ओलंपिक रिकॉर्ड नहीं बनाना', प्रशांत किशोर ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहा-छठ पर्व की तपस्या के जैसा है पदयात्रा

By आजाद खान | Published: January 8, 2023 12:33 PM2023-01-08T12:33:28+5:302023-01-08T12:54:07+5:30

पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए आईपैक के संस्थापक प्रशांत किशोर ने राहुल गांधी को बड़ा लोग बताया है और कहा है, वे "बड़े लोग हैं (वे बड़े लोग हैं)। उनकी तुलना में, मैं कुछ भी नहीं हूं।"

bihar Prashant Kishor targets Rahul Gandhi for not making me an Olympic record for walking on the road bharat jodo yatra | 'मुझे सड़क पर चलने का ओलंपिक रिकॉर्ड नहीं बनाना', प्रशांत किशोर ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहा-छठ पर्व की तपस्या के जैसा है पदयात्रा

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsराहुल गांधी की यात्रा को लेकर प्रशांत किशोर ने निशाना साधा है। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा है कि उन्हें सड़क पर चलने को लेकर ओलंपिक रिकॉर्ड नहीं बनाना है। यही नहीं प्रशांत किशोर ने यह भी कहा है कि वे बिना रूके और कोई ब्रेक लिए हुए अक्टूबर से यात्रा कर रहे है।

पटना: चुनावी रणनीतिकार से राजनेता बने प्रशांत किशोर ने राहुल गांधी और उनकी यात्रा पर तंज कसा है। अपनी पदयात्रा पर चल रहे प्रशांत किशोर ने पत्रकारों के सवाल पर जवाब देते हुए राहुल गांधी और उनकी यात्रा को लेकर टिप्पणी की है और कहा है कि 'मुझे ओलंपिक रिकॉर्ड नहीं बनाना' है। 

यही नहीं राहुल गांधी पर बोलते हुए प्रशांत किशोर ने कहा है कि वे बड़े लोग है और वे उनकी तुलना नहीं कर सकते है। प्रशांत किशोर ने अपनी यात्रा को लेकर यह भी कहा कि वे छठ की पूजा की तरह अपनी यात्रा को कर रहे है जो बिना रूके-ठहरे लगातार अपनी यात्रा किए जा रहे है। आपको बता दें कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा अभी हरियाणा में है।

प्रशांत किशोर ने क्या कहा 

आईपैक के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है और उनकी यात्रा पर बयान दिया है। अपनी पदयात्रा पर पत्रकारों से बात करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा है कि "बड़े लोग हैं (वे बड़े लोग हैं)। उनकी तुलना में, मैं कुछ भी नहीं हूं।" 

प्रशांत किशोर ने आगे कहा, "राहुल गांधी 3,500 किलोमीटर लंबी यात्रा पर हैं। मेरे लिए किलोमीटर मायने नहीं रखते। मैं अक्टूबर से बिना रुके चल रहा हूं, लेकिन मैं इसे अपनी शारीरिक फिटनेस के सबूत के रूप में नहीं दिखाना चाहता।" 

मुझे ओलंपिक रिकॉर्ड नहीं बनाना- प्रशांत किशोर

चुनावी रणनीतिकार से राजनेता बने प्रशांत किशोर ने भारत जोड़ा यात्रा के जरिए राहुल गांधी पर तंज कसा है और कहा है कि "सड़क पर चलने का मुझे ओलंपिक रिकॉर्ड नहीं बनाना है, न ही मुझे यह दिखाना है कि मैं कितना 'फिट' हूं। मुझे जनता की समस्या को समझना है, इसलिए मेरी यात्रा की उनसे कोई तुलना ही नहीं है।"

उन्होंने पदयात्रा को छठ पूजा की तपस्या की तरह बताया है और कहा है, "यह छठ की तपस्या की तरह है। एक पानी का घूंट ले सकते हैं, लेकिन सच्चे भक्त इस तरह का समझौता नहीं करते हैं और 36 घंटे का भीषण उपवास पूरा करते हैं। नए साल पर मैंने न तो ब्रेक लिया और न मैं घर गया, ये मेरे लिए नहीं है।''

Web Title: bihar Prashant Kishor targets Rahul Gandhi for not making me an Olympic record for walking on the road bharat jodo yatra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे