बिहार पोस्टर वॉर: जदयू के चरवाहा विद्यालय वाले पोस्टर के जवाब में राजद ने अपने पोस्टर में लिखा-"जनता का सारथी बनाम कुर्सी का लालची"

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 5, 2020 13:59 IST2020-01-05T13:59:12+5:302020-01-05T13:59:12+5:30

दरअसल, शुक्रवार को राजद के पोस्टर के बाद जदयू ने एक बार फिर राजद को पोस्टर के जरिये जवाब दिया था। पार्टी ने इस पोस्टर के जरिये जहां 15 साल बनाम 15 साल दिखाया, वहीं राजद के लगाये पोस्टर में लिखे गए शब्दों की गलतियां दिखाते हुए तंज कसा था। 

Bihar posterwar: JDU teased shepherd school raga in response to RJD, Congress makes entry | बिहार पोस्टर वॉर: जदयू के चरवाहा विद्यालय वाले पोस्टर के जवाब में राजद ने अपने पोस्टर में लिखा-"जनता का सारथी बनाम कुर्सी का लालची"

बिहार पोस्टर वॉर: जदयू के चरवाहा विद्यालय वाले पोस्टर के जवाब में राजद ने अपने पोस्टर में लिखा-"जनता का सारथी बनाम कुर्सी का लालची"

Highlightsजदयू ने इन खामियों को चरवाहा विद्यालय का आतंक बताया था।वहीं, इस पोस्टर वॉर में कूदते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी शहर भर में पोस्टर लगाए  जिसमें क्रिकेट मैदान की शक्ल देते हुए यूपीए और एनडीए को दो खेमो में दिखाया गया था।

बिहार की राजनीति में पोस्टर वॉर जारी है। राजद और जदयू के बीच जारी इस सियासी जंग ने बिहार विधान सभा चुनाव के संघर्ष का अहसास करवा दिया है। रविवार को राजद ने अपने कार्यालय के बाहर कई पोस्टर लगाकर जदयू के चरवाहा  विद्यालय वाले पोस्टर का जवाब दिया है।

दरअसल, शुक्रवार को राजद के पोस्टर के बाद जदयू ने एक बार फिर राजद को पोस्टर के जरिये जवाब दिया था। पार्टी ने इस पोस्टर के जरिये जहां 15 साल बनाम 15 साल दिखाया, वहीं राजद के लगाये पोस्टर में लिखे गए शब्दों की गलतियां दिखाते हुए तंज कसा था। 

जदयू ने इन खामियों को चरवाहा विद्यालय का आतंक बताया था। वहीं, इस पोस्टर वॉर में कूदते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी शहर भर में पोस्टर लगाए  जिसमें क्रिकेट मैदान की शक्ल देते हुए यूपीए और एनडीए को दो खेमो में दिखाया गया था।

इस तरह से बिहार की राजनीति में इस नए साल की शुरुआत पोस्टर वॉर के साथ हुई, जो अब धिरे-धिरे परवान चढ़ने लगी है। सबसे पहले जदयू ने साल की शुरुआत में ही राजद पर हमला बोलते हुए पोस्टर जारी किया था- हिसाब लो, हिसाब दो। जिसका जवाब राजद ने भी अपने पोस्टर से दिया, झूठ की टोकरी, घोटालों का धंधा। 

English summary :
Bihar posterwar: JDU teased shepherd school raga in response to RJD, Congress makes entry


Web Title: Bihar posterwar: JDU teased shepherd school raga in response to RJD, Congress makes entry

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे