बिहार पोस्टरवार: राजद के जवाब में जदयू का नया पोस्टर, लिखा- लूटता रहा बिहार, संपत्ति अर्जन में मस्‍त रहा परिवार

By एस पी सिन्हा | Updated: January 30, 2020 05:15 IST2020-01-30T05:13:44+5:302020-01-30T05:15:53+5:30

राजद के द्वारा जारी पोस्‍टर में एक कोने में बैठा आम आदमी हैरान-परेशान दिख रहा था. पोस्‍टर में ऊपर 'पाखंडी है सरकार, पिछड़ रहा बिहार' लिखा था. इसके बाद जदयू ने आज जवाबी हमला करते हुए अपना नया पोस्‍टर जारी किया है.

Bihar poster war: In response to RJD, JDU releases New Poster | बिहार पोस्टरवार: राजद के जवाब में जदयू का नया पोस्टर, लिखा- लूटता रहा बिहार, संपत्ति अर्जन में मस्‍त रहा परिवार

बिहार पोस्टरवार: राजद के जवाब में जदयू का नया पोस्टर, लिखा- लूटता रहा बिहार, संपत्ति अर्जन में मस्‍त रहा परिवार

Highlightsबिहार में राजद और जदयू के बीच जारी सियासी पोस्टरवार थमने का नाम ही नहीं ले रहा है.राजद के द्वारा दो दिन पहले जारी पोस्‍टर के जवाब में अब जदयू ने एक नया पोस्‍टर पटना की सड़कों पर लगा दिया है.

बिहार में राजद और जदयू के बीच जारी सियासी पोस्टरवार थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. राजद के द्वारा दो दिन पहले जारी पोस्‍टर के जवाब में अब जदयू ने एक नया पोस्‍टर पटना की सड़कों पर लगा दिया है. उस पोस्टर में राजद के शासनकाल में हुए घोटालों व लूट को दर्शाया गया है. यह राजद के उस पोस्‍टर का जवाब है, जिसमें मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार व उपमुख्‍यमंत्री सुशील मोदी की खींचतान में बिहार को टूटता दिखाया गया था.

राजद के द्वारा जारी पोस्‍टर में एक कोने में बैठा आम आदमी हैरान-परेशान दिख रहा था. पोस्‍टर में ऊपर 'पाखंडी है सरकार, पिछड़ रहा बिहार' लिखा था. इसके बाद जदयू ने आज जवाबी हमला करते हुए अपना नया पोस्‍टर जारी किया है.

इसमें सबसे ऊपर लालू परिवार को निशाने पर लेते हुए 'लूटता रहा बिहार, संपत्ति अर्जन में मस्‍त रहा परिवार' लिखा है. 'लूटता' को देखने से यही लगता है कि यह लालू परिवार के लिए है, जो आगे लालू परिवार लिखे जाने से और स्‍पष्‍ट किया गया है. नीचे एक लालटेन जल रही है. वहां लिखा है कि राजा बोला रात है, रानी बोली रात है, मंत्री बोला रात है, यह उस समय की बात है.

पोस्‍टर में दिखाया गया है कि घोटालों की गठरी लिए लालू यादव होटवार जेल पहुंचे हैं और उस दौर के शासन से त्रस्‍त बिहार रो रहा है. अब यह पोस्टर जदयू कार्यालय से लेकर कई सड़कों पर आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है.

यहां बता दें कि इसके पहले गुरुवार को भी राजद ने एक पोस्टर जारी कर बिहार में ट्रबल इंजन की सरकार होने की बात कही थी. साथ ही उसमें नीतीश कुमार को लूट एक्सप्रेस और सुशील मोदी को झूठ एक्सप्रेस दिखाया गया था. इसके बाद जवाबी पोस्‍टर में जदयू ने राजद को करप्शन मेल बताया था.

इस तरह से बिहार में जदयू और राजद के बीच पोस्‍टरवार का नजारा दिलचस्‍प होता जा रहा है. दोनों दल एक-दूसरे पर पोस्टर के जरिये हमलावर हैं. हालांकि इसमें अभी तक भाजपा नहीं कुदी है. इसके पहले कांग्रेस के द्वारा भी पोस्टरवार चलाया जा चुका है. लेकिन अभी जदयू और राजद के बीच यह जंग जबरदस्त तरीके से जारी है. 

Web Title: Bihar poster war: In response to RJD, JDU releases New Poster

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे