समस्तीपुर में कूड़े में भारी संख्या में वीवीपैट पर्चियां, एआरओ को डीएम ने किया निलंबित

By एस पी सिन्हा | Updated: November 8, 2025 17:46 IST2025-11-08T17:44:09+5:302025-11-08T17:46:33+5:30

सुबह जब गांववालों ने कूड़े के ढेर में चुनाव चिन्ह वाली पर्चियां देखीं, तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी।

bihar polls chunav large number VVPAT slips found in garbage in Samastipur DM suspends ARO | समस्तीपुर में कूड़े में भारी संख्या में वीवीपैट पर्चियां, एआरओ को डीएम ने किया निलंबित

photo-lokmat

Highlightsपर्चियां मॉक पोल के दौरान की है, जिन्हें गलती से फेंक दिया गया था।डीएम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जांच के आदेश दिया है। अरविंद सहनी अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और जमकर बवाल हुआ।

समस्तीपुरः बिहार के समस्तीपुर जिले में शनिवार को उस वक्त सनसनी फैल गई, जब सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र के शीतलपट्टी गांव के पास भारी संख्या में वीवीपैट पर्चियां कचरे में पाई गईं। मामला सामने आने बाद चुनाव आयोग ने इस पर बड़ा एक्शन लिया है। डीएम को जांच करवाकर कार्रवाई का आदेश दिया गया है। इस बीच संबंधित एआरओ को निलंबित कर दिया गया है। उन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। दो अन्य कर्मियों पर भी लापरवाही के आरोप में कार्रवाई की जा रही है। दरअसल, सुबह जब गांववालों ने कूड़े के ढेर में चुनाव चिन्ह वाली पर्चियां देखीं, तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे डीएम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जांच के आदेश दिया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि ये पर्चियां मॉक पोल के दौरान की है, जिन्हें गलती से फेंक दिया गया था।

इस जगह पर राजद उम्मीदवार अरविंद सहनी अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और जमकर बवाल हुआ। इस पूरे मामले पर राजद ने एक्स पर पोस्ट कर सरकार पर निशाना साधा और चुनाव प्रक्रिया के सही होने पर सवाल उठाया। फिलहाल प्रशासन जांच में जुटा है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में वीवीपैट पर्चियां कूड़े में कैसे पहुंचीं?

तेजस्वी यादव की पार्टी ने एक्स पर लिखा कि समस्तीपुर के सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र के कीसआर कॉलेज के पास सड़क पर भारी संख्या में ईवीएम से निकलने वाली वीवीपैट पर्चियां फेंकी हुई मिली। कब, कैसे, क्यों किसके इशारे पर इन पर्चियों को फेंका गया? क्या चोर आयोग इसका जवाब देगा? क्या यह सब बाहर से आकर बिहार में डेरा डाले लोकतंत्र के डकैत के निर्देश पर हो रहा है।

इस मामले पर मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने समस्तीपुर डीएम को मौके पर जाकर जांच करने का निर्देश दिया है। चूंकि ये मॉक पोल की वीवीपैट पर्चियां हैं, इसलिए मतदान प्रक्रिया की निष्पक्षता पर कोई असर नहीं पड़ा है। संबंधित प्रत्याशियों को भी डीएम द्वारा इसकी जानकारी दी गई है। लापरवाही के कारण संबंधित एआरओ को निलंबित किया गया है।

बता दें कि वीवीपैट की पर्ची फेंकी मिलने के बाद हजारों की संख्या में लोग जुट गए और जमकर बवाल करने लगे। सूचना मिलते ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम रोशन कुशवाहा, एसपी अरविंद प्रताप सिंह, एसडीओ दिलीप कुमार, एएसपी संजय कुमार पांडेय समेत अन्य पदाधिकारी व भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने सभी पर्चियों को कलेक्ट कर लिया और निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया।

Web Title: bihar polls chunav large number VVPAT slips found in garbage in Samastipur DM suspends ARO

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे