Bihar Polls: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह और मुख्यमंत्री के बेटे निशांत कुमार जल्द थाम सकते हैं जदयू का दामन

By एस पी सिन्हा | Updated: March 16, 2025 21:37 IST2025-03-16T21:37:09+5:302025-03-16T21:37:09+5:30

दरअसल, ज्योति सिंह बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इसके लिए ज्योति सिंह ने सियासी समीकरण भी सेट करना शुरू कर दिया है।

Bihar Polls: Bhojpuri superstar Pawan Singh's wife Jyoti Singh and Chief Minister's son Nishant Kumar may soon join JDU | Bihar Polls: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह और मुख्यमंत्री के बेटे निशांत कुमार जल्द थाम सकते हैं जदयू का दामन

Bihar Polls: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह और मुख्यमंत्री के बेटे निशांत कुमार जल्द थाम सकते हैं जदयू का दामन

पटना:बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक देख सियासत में ताल ठोकने वालों ने अपनी सक्रियता बढा दी है। इस बीच निशांत कुमार और भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह के जदयू में शामिल होने को लेकर सियासी हलकों में अटकलबाजी तेज हो गई है। संभावना व्यक्त की जा रही है कि दोनों एक साथ जदयू का दामन थाम सकते हैं। दरअसल, ज्योति सिंह बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इसके लिए ज्योति सिंह ने सियासी समीकरण भी सेट करना शुरू कर दिया है।

चर्चा हो रही है कि वह जल्द ही जदयू में शामिल हो सकती हैं और जदयू के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ सकती हैं। हालांकि, इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है, ना ही जदयू ने इस पर कोई प्रतिक्रिया दी है और ना ही ज्योति सिंह ने कुछ कहा है। मगर, उन्होंने संकेत दे दिया है। पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह 15 मार्च, 2025 दिन शनिवार को रोहतास जिला के डेहरी पहुंचीं थीं। इस दौरान ज्योति सिंह ने कहा कि वह काराकाट सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगी। 

ज्योति सिंह ने कहा कि वह चाहती हैं कि पवन सिंह जहां भी रहे, खुश हैं और खुश रहें। अपने काम में और सफलता पाए। भगवान उनको और आगे तरक्की दें। बता दें कि कि पवन सिंह पिछले लोकसभा चुनाव में काराकाट सीट से निर्दलीय ही मैदान में आ गए थे। फिर भी उन्हें काफी मत प्राप्त हुए थे। चुनाव में पराजित होने के बाद पवन सिंह जहां इलाके में काम ही देखे गए, लेकिन उनकी पत्नी ज्योति सिंह लगातार क्षेत्र में बनी रही। छोटे-छोटे कार्यक्रमों में भी उनकी सहभागिता देखी जा रही है।

 ऐसे में अब जबकि उन्होंने काराकाट सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान उन्होंने कर दिया है तो राजनीतिक हलके में सरगर्मी बढ़ गई है। इधर, बिहार के मुख्यमंत्री आवास पर 9 साल बाद होली मनाई गई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत जदयू के कई मंत्री ने होली उत्सव में हिस्सा लिया। बड़ी संख्या में जदयू कार्यकर्ता भी मुख्यमंत्री से मिले। 

इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार भी इस होली में सक्रिय दिखे। कहा ये जा रहा है कि विजय चौधरी और संजय झा को ये जिम्मेदारी दी गई हैं कि निशांत कुमार को सियासत में पूरी तरह से सक्रिय रखे। ऐसे में इस बात के कयास लगाए जाने लगे हैं कि जल्द ही वह विधिवत तौर पर जदयू में शामिल हो जा सकते हैं।

Web Title: Bihar Polls: Bhojpuri superstar Pawan Singh's wife Jyoti Singh and Chief Minister's son Nishant Kumar may soon join JDU

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे