तो 20 साल में हिंदू सांसद और विधायक चुनाव नहीं जीत पाएंगे?, भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा- जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करो

By एस पी सिन्हा | Updated: May 14, 2025 16:52 IST2025-05-14T16:49:52+5:302025-05-14T16:52:06+5:30

भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि वोट प्रतिशत बढ़ाने की आड़ में कही बोगस वोटिंग का प्रोत्साहन ना हो जाए।

bihar polls 20 years Hindu MPs MLAs not be able win elections BJP MLA Haribhushan Thakur Bachaul said implement population control law | तो 20 साल में हिंदू सांसद और विधायक चुनाव नहीं जीत पाएंगे?, भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा- जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करो

BJP MLA Haribhushan Thakur Bachaul

Highlightsहम लोगों के क्षेत्र में जिस तरह से बुर्का पहनकर बोगस वोटिंग होता है। वोट प्रतिशत तो बढ़ेगा, लेकिन बोगस वोटिंग की संभावना रहेगी। इस देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू होनी चाहिए।

पटनाः बिहार में भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने बिहार में जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने की मांग की है। उन्होंने यह भी भविष्यवाणी कर दी है कि यदि ऐसा नहीं हुआ तब अगले 20 साल में हिंदू सांसद और विधायक चुनाव नहीं जीत पाएंगे। चाहे वो हिन्दू किसी भी जाति का ही क्यों ना हो, चुनाव जीतना मुश्किल होगा। सीमांचल में एक भी हिंदू सांसद और विधायक नहीं बन पाएंगे। वहीं, चुनाव आयोग के द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव में वोट प्रतिशत बढ़ाने के सुझाव का स्वागत करते हुए बचौल ने कहा कि वोट प्रतिशत बढ़ाने की आड़ में कही बोगस वोटिंग का प्रोत्साहन ना हो जाए।

उन्होंने कहा कि हम लोगों के क्षेत्र में जिस तरह से बुर्का पहनकर बोगस वोटिंग होता है। उससे वोट प्रतिशत तो बढ़ेगा, लेकिन बोगस वोटिंग की संभावना रहेगी। इसलिए चुनाव आयोग सतर्कता पूर्वक इस पर प्रयास करे, इसकी आड़ में बोगस वोट को प्रोत्साहन ना दें। बचौल ने कहा कि इस देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू होनी चाहिए।

जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू नहीं होगा तो वोट से ही शासन सत्ता मिलता है, और शासन सत्ता की यह स्थिति हो गई है कि किशनगंज में हिंदू का किसी भी जाति का सांसद अब नहीं बन सकता है। सीमांचल और मिथिलांचल में बिहार के किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, दरभंगा, मधुबनी, मोतिहारी और बेतिया आने वाले दिनों में 20 वर्षों में हिंदू समाज जो जातियों में बंटा है वह वहां अल्पसंख्यक हो जाएगा।

हिन्दू अल्पसंख्यक हुआ तो मुखिया, वार्ड मेंबर, एमएलए और एमपी भी नहीं बन पाएगा। उन्होंने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने कहा था कि हम दो हमारे दो..हमने राष्ट्र, देश और विकास को समझकर हम दो हमारे दो किये, कोई जनसंख्या बढ़ाता गया। वोट से ही शासन सत्ता होता है।

हमारा आने वाले दिनों बहुत जगह तो विधायक, मुखिया, वार्ड मेंबर, सांसद नहीं बन रहा है। राजद भी मुस्लिम और यादव की पार्टी खुद को कहती है, लेकिन वह भी सीमांचल में चुनाव नहीं जीत पाई। उन्होंने कहा कि किशनगंज में एआईएमआईएम सब सीट जीत गया। कहां मुसलमान राजद को वोट दिया?

यदि मुसलमान राजद को वोट दिया होता तो राजद जीत गया होता। हम सभी जानते हैं कि हिंदू घटा है तो देश बंटा है। चाहे अफगानिस्तान हो पाकिस्तान हो बांग्लादेश हो कश्मीर हो बिहार हो या फिर बंगाल सभी की हालत देख लीजिए। समय रहते हैं जनसंख्या नियंत्रण कानून अविलंब रूप से लागू हो।

बचौल ने कहा कि जदयू-राजद और भाजपा तब तक है जब तक हिन्दू है। 1947 से पहले कम्युनिस्ट पार्टी लाल झंडा पाकिस्तान में भी था। बांग्लादेश और कश्मीर में भी था आज कहां चला गया? इसलिए हम कहते हैं कि आज हिंदू है इसलिए जदयू है..राजद है और  भाजपा है। उन्होंने कहा कि बिहार के कई जिले में डेमोग्राफी तेजी से बदल रहा है।

Web Title: bihar polls 20 years Hindu MPs MLAs not be able win elections BJP MLA Haribhushan Thakur Bachaul said implement population control law

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे