Bihar Politics: राजा का बेटा नहीं बनेगा राजा?, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत के विरोध में पोस्टरबाजी, बीजेपी ऑफिस के बाहर...

By एस पी सिन्हा | Updated: February 12, 2025 16:56 IST2025-02-12T16:55:33+5:302025-02-12T16:56:47+5:30

Bihar Politics: नीतीश कुमार को एक तरह से चुनौती दी गई है कि आपका बेटा निशांत अगर राजनीति में आता है उन्हें सफलता नहीं मिलेगी।

Bihar Politics polls cm nitish kumar son nishant raja ka beta nahi banega raja Posters protest against Bihar Chief Minister outside BJP office | Bihar Politics: राजा का बेटा नहीं बनेगा राजा?, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत के विरोध में पोस्टरबाजी, बीजेपी ऑफिस के बाहर...

file photo

Highlightsदूसरी तरफ पोस्टर लगवाने वाले रवि गोल्डन कुमार की तस्वीर है। एक तरफ तीर का निशान है तो दूसरी तरफ कांग्रेस हाथ निशान है।बगल में राहुल गांधी और रवि गोल्डन की साथ में तस्वीर है। जो चर्चा का विषय बना हुआ है।

Bihar Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत की राजनीति में आने की चर्चा के बीच राजधानी पटना में पोस्टर लगाए गए है, इसे लेकर पटना में पोस्टर तक लगाए गए हैं। पोस्टर में निशांत की सियासी पारी शुरू होने, उनके इस बार के विधानसभा चुनाव लड़ने जैसे कई संकेत का विरोध किया गया है। पोस्टर भाजपा कार्यालय के बाहर लगाए गए हैं। विरोध वाले पोस्टर कांग्रेस कार्यकर्ता द्वारा लगाया गया है। इसमें नीतीश कुमार को एक तरह से चुनौती दी गई है कि आपका बेटा निशांत अगर राजनीति में आता है उन्हें सफलता नहीं मिलेगी। इसके कारण भी पोस्टर में गिनाए गए हैं।

पोस्टर पर एक तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की तस्वीर है तो दूसरी तरफ पोस्टर लगवाने वाले रवि गोल्डन कुमार की तस्वीर है। पोस्टर में दोनों के बीच हरनौत विधानसभा से 2025 में आमने सामने की लड़ाई दिखाई गई है। एक तरफ तीर का निशान है तो दूसरी तरफ कांग्रेस हाथ निशान है।

पोस्टर में निशांत कुमार को राजा का बेटा बताया गया है, वही रवि गोल्डन कुमार को प्रजा का बेटा कहा गया है। पोस्टर पर लिखा हुआ है राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा राजा। हरनौत की जनता जिसको चाहेगा राजा वही बनेगा। पोस्टर में सबसे ऊपर नीतीश कुमार और निशांत की साथ में तस्वीर है। वही ठीक बगल में राहुल गांधी और रवि गोल्डन की साथ में तस्वीर है। जो चर्चा का विषय बना हुआ है।

दरअसल, इस साल बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले जदयू निशांत कुमार को राजनीति में लॉन्च करना चाह रही है। चर्चा तो यहां तक हो रही है कि होली के बाद निशांत कुमार जदयू की सदस्यता कर सकते हैं। वहीं, संभावना जताई जा रही है कि निशांत कुमार को उनके पिता के विधानसभा क्षेत्र हरनौत से चुनाव लड़ाया जा सकता है। हालांकि, अभी मौजूदा वक्त में इस सीट से जदयू के विधायक हरि नारायण सिंह हैं।

Web Title: Bihar Politics polls cm nitish kumar son nishant raja ka beta nahi banega raja Posters protest against Bihar Chief Minister outside BJP office

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे