बिहार: जाति सर्वेक्षण पर सियासत हुई गर्म, ललन सिंह ने साधा भाजपा पर निशाना

By एस पी सिन्हा | Published: October 3, 2023 03:34 PM2023-10-03T15:34:05+5:302023-10-03T15:39:04+5:30

जदयू प्रमुख ललन सिंह ने बिहार में जातीय सर्वे की रिपोर्ट जारी होने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि नीतीश सरकार पिछड़ी जातियों के उत्थान के लिए इस करह की कई योजनाएं पहले से ही चला रही है।

Bihar: Politics heats up over caste survey, Lalan Singh targets BJP | बिहार: जाति सर्वेक्षण पर सियासत हुई गर्म, ललन सिंह ने साधा भाजपा पर निशाना

फाइल फोटो

Highlightsजदयू प्रमुख ललन सिंह ने बिहार में जातीय सर्वे की रिपोर्ट जारी होने पर खुशी जाहिर की उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार पिछड़ी जातियों के लिए पहले से इस तरह की कई योजनाएं चला रही हैबिहार में जातीय गणना को रोकने के लिए केंद्र की सरकार और भाजपा ने जो षडयंत्र रचा था

पटना: बिहार में जातीय गणना की रिपोर्ट जारी होने के बाद सियासी दलों के द्वारा लगातार बयानबाजी तेज हो गई है। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने जातीय गणना की रिपोर्ट जारी होने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि नीतीश सरकार पिछड़ी जातियों के उत्थान के लिए पहले से ही कई योजनाएं चला रही है और आगे भी उनके अधिकारों और उत्थान के लिए लगातार योजनाएं चलाती रहेगी।

जदयू प्रमुख ललन सिंह ने कहा कि बिहार में जातीय गणना को रोकने के लिए केंद्र की सरकार और भाजपा ने जो षडयंत्र रचा था, उन सारी बाधाओं को दूर करते हुए महागठबंधन की सरकार ने पूरा कर लिया। बिहार की सरकार न्याय के साथ विकास की बात करती है। जातीय गणना के बाद बिहार की सरकार पिछड़े और अति पिछड़ा वर्ग के लोगों के लिए जो भी प्रयास करना होगा, जरूर करेगी।

इसके साथ ही भाजपा सांसद सुशील मोदी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि वो तो दो दोमुहंवा सांप जैसे लोग हैं, उनके बयान को भी हम लोग सुन रहे हैं। सुशील कुमार मोदी छपास रोग से ग्रस्त रहते हैं। सुशील मोदी कह रह हैं कि जब वे सरकार में थे तभी यह हुआ था। लेकिन पूरा बिहार जान रहा है कि जब जातीय गणना के मुद्दे को लेकर पीएम मोदी से प्रतिनिधिमंडल मिलना चाह रहा था तो उन्हें मिलने में एक महीने का समय लगा। इसका मुख्य कारण था कि भाजपा इसमें शामिल ही नहीं होना चाह रही थी।

ललन सिंह ने कहा कि केंद्र के इनकार करने के बाद जब मुख्यमंत्री ने तय कर दिया कि कोई साथ आए या नहीं आए, बिहार सरकार अपने बूते जातीय गणना कराएगी। तब जाकर भाजाप मजबूरी में साथ आई। भाजपा ने जातीय गणना को रोकने के लिए हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में साजिश रचने का काम किया।

उन्होंने कहा कि सुशील मोदी को चाहिए कि वे आत्म चिंतन करें और अपने गिरेबां में झांककर देख लें। बिहार के पिछड़े और अति पिछड़ा लोगों के सामने भाजपा का असली चेहरा उजागर हो चुका है और वह बेनकाब हो चुकी है।

Web Title: Bihar: Politics heats up over caste survey, Lalan Singh targets BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे