बिहारः उपेन्द्र कुशवाहा के नीतीश को पीएम योग्य उम्मीदवार बताने पर गरमाई सियासत, भाजपा नेता ने कहा-देश में 10 साल तक पीएम पद की वैकेंसी नहीं

By एस पी सिन्हा | Published: August 2, 2021 06:48 PM2021-08-02T18:48:56+5:302021-08-02T18:53:50+5:30

बिहार में जदयू के कद्दावर नेता उपेंद्र कुशवाहा के बयान पर नीतीश सरकार में भाजपा कोटे से राज्य मंत्री सम्राट चौधरी ने पलटवार किया है। चौधरी ने कहा कि देश में आने वाले दस साल तक प्रधानमंत्री पद की वैकेंसी नहीं है।

Bihar: Politics heats up on Upendra Kushwaha calling Nitish as PM worthy candidate, BJP leader said – No vacancy for PM post in 10 years | बिहारः उपेन्द्र कुशवाहा के नीतीश को पीएम योग्य उम्मीदवार बताने पर गरमाई सियासत, भाजपा नेता ने कहा-देश में 10 साल तक पीएम पद की वैकेंसी नहीं

नीतीश कुमार। (फाइल फोटो)

Highlightsउपेंद्र कुशवाहा के बयान पर नीतीश सरकार में भाजपा कोटे से मंत्री सम्राट चौधरी ने पलटवार किया है। सम्राट चौधरी ने कहा कि देश में आने वाले दस सालों तक प्रधानमंत्री पद की वैकेंसी नहीं है। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी प्रधानमंत्री पद के योग्य उम्मीदवार हैं।

पटनाः बिहार में जदयू के कद्दावर नेता उपेंद्र कुशवाहा के बयान पर नीतीश सरकार में भाजपा कोटे से राज्य मंत्री सम्राट चौधरी ने पलटवार किया है। चौधरी ने कहा कि देश में आने वाले दस साल तक प्रधानमंत्री पद की वैकेंसी नहीं है। इससे पहले उपेंद्र कुशवाहा ने कहा था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी प्रधानमंत्री पद के योग्य उम्मीदवार हैं। 

सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार जदयू के पीएम कैंडिडेट हो सकते हैं, लेकिन एनडीए की ओर से अभी नरेंद्र मोदी ही पीएम हैं। उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव के बाद नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहते थे, लेकिन पीएम मोदी ने उनसे कहा और पूरी एनडीए उनके नेतृत्व में बिहार में विकास का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को भाजपा ने मुख्यमंत्री बनाया है। खुद नीतीश कुमार इस बात को कबूल कर चुके हैं कि वह मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहते थे और प्रधानमंत्री मोदी के कहने पर ही वह मुख्यमंत्री बने। 

उन्होंने कहा कि इससे यह बात साफ हो गई थी कि भाजपा की सरकार होने के बावजूद नीतीश कुमार को नेतृत्व दिया गया, लेकिन इसका मतलब यह कतई नहीं है कि भाजपा आगे अपना मुख्यमंत्री नहीं चाहती। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि यहां हमारी सरकार स्वतंत्र नहीं है। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश की तरह जहां अकेले हमारी सरकार है, वहां हम किसी भी तरह के फैसले लेने के लिए स्वतंत्र हैं। यूपी सहित अन्य राज्यों में भी जहां हमारा एकल नेतृत्व है ऐसे में हमारे लिए सरकार चलाना बहुत आसान हो जाता है, लेकिन बिहार में काम करना और सरकार को चलाना काफी चुनौतीपूर्ण है। 

जमीनी स्तर पर पार्टी मजबूत करेंगे

उन्होंने कहा कि यहां चार-चार विचारधारा से जुड़ी पार्टियां काम कर रही हैं। सभी पार्टियों की अपनी अलग-अलग विचारधाराएं हैं। सबकी अपनी मांगें होती हैं लेकिन, सभी की मांगों को पूरा कर पाना संभव नहीं होता है। सभी की विचारधाराएं टकराती हैं। ऐसे मे ंसरकार चलाना काफी मुश्किल हो जाता है। सभी चाहते हैं कि वह अपनी पार्टी को मजबूत करें। इसका यह मतलब नहीं है कि सरकार को किसी प्रकार का खतरा है। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान पिछले साल कोविड के कारण जो कार्य छूट गए थे, उसे अब सहयोग कार्यक्रम के तहत स्थिति सुधरने का बाद पूरा किया जाएगा। जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत को किया जाएगा। 

1996 से एनडीए से जुड़े नीतीश

चौधरी ने कहा कि 1996 से एनडीए के साथ नीतीश कुमार का जुडाव रहा है। बिहार में जब मुख्यमंत्री चुनने की बारी आई तो नीतीश कुमार को ही नेता चुना गया। यहां तक पिछले विधानसभा चुनाव से पहले ही उन्हें नेता घोषित कर दिया गया था। यही कारण कम सीटें जीतने के बाद भी उन्हें एनडीए का नेता चुना गया। जातिगत जनगणना को लेकर एनडीए में मतभेद को लेकर पंचायती राज मंत्री ने कहा कि गठबंधन में चार पार्टियां हैं, सबकी अपनी विचारधारा है। सबकी अपनी सोच है। 

कुशवाहा ने कहा था-नीतीश पीएम पद के योग्य उम्मीदवार

यहां उल्लेखनीय है कि उपेंद्र कुशवाहा ने कहा था कि देश में जो भी नेता उन सबमें नीतीश कुमार पीएम पद के सबसे योग्य उम्मीदवार हैं। कुशवाहा ने आगे कहा था कि नीतीश कुमार को अगर पीएम बनने का मौका मिला तो वे देश को बढ़िया तरीके से चला सकते हैं। दुनिया की कोई ताकत नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री की कुर्सी से नहीं हटा सकती. उन्होंने इस बात का ऐलान कर दिया है कि नीतीश कुमार 5 साल तक बिहार के मुख्यमंत्री बने रहेंगे। कुशवाहा ने कहा कि कोई अगर इस मुगालते में रहता है कि नीतीश कुमार की कुर्सी चली जाएगी तो वह ख्याली पुलाव पका रहा है।

Web Title: Bihar: Politics heats up on Upendra Kushwaha calling Nitish as PM worthy candidate, BJP leader said – No vacancy for PM post in 10 years

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे