बिहार राजनीतिः दांवपेच सीख रहे सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार, पहले अमित शाह को कहा-चाचा और अब तेजस्वी यादव को बताया छोटा भाई

By एस पी सिन्हा | Updated: April 19, 2025 15:12 IST2025-04-19T15:11:15+5:302025-04-19T15:12:37+5:30

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने तेजस्वी यादव को बताया छोटा भाई, कहा- मेरे पिता आराम से 5 साल मुख्यमंत्री रह सकते हैं।

Bihar Politics CM Nitish Kumar's son Nishant Kumar learning tricks first called Amit Shah uncle now calls Tejashwi Yadav Younger brother see video watch | बिहार राजनीतिः दांवपेच सीख रहे सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार, पहले अमित शाह को कहा-चाचा और अब तेजस्वी यादव को बताया छोटा भाई

photo-ani

Highlightsकुछ दिन पहले अमित शाह को चाचा कहा था।निशांत ने कहा कि 'ये तो जनता देखेगी। जनता के दरबार में चलते हैं। जनता फैसला लेगी।

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने तेजस्वी यादव को लेकर कहा है कि वह(तेजस्वी) उनके भाई हैं। उन्होंने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि नीतीश कुमार उनके पिता हैं। निशांत ने बिहार की जनता से अपील करते हुए कहा कि अब चुनाव होने वाले हैं। आप लोग एनडीए की सरकार बनाएं एनडीए को अच्छे बहुमत से लाएं। मेरे पिता मुख्यमंत्री रहे और विकास का काम जारी रख सकें। तेजस्वी यादव के द्वारा निशांत को राजनीति में आने की अपील पर निशांत कुमार ने कहा कि तेजस्वी मेरे छोटे भाई हैं। उनका स्नेह है। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि अगर वो ऐसा कहते हैं तो अच्छी बात है।' तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री पद की दावेदारी पर निशांत ने कहा कि 'ये तो जनता देखेगी। जनता के दरबार में चलते हैं। जनता फैसला लेगी। कुछ दिन पहले अमित शाह को चाचा कहा था।

वहीं तेजस्वी यादव द्वारा अपने पिता के फिटनेस पर सवाल उठाये जाने पर निशांत ने कहा कि मेरे पिता 100 फीसदी स्वस्थ हैं। आराम से 5 साल मुख्यमंत्री रह सकते हैं। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता से अपील है कि एनडीए को बहुमत दे। मैं अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहता हूं कि पिताजी ने जो विकास के काम किए हैं, उन्हें जनता तक पहुंचाएं।

2005 से पहले बिहार क्या था? क्या स्थिति थी उसकी। आज कहां हैं? हमारी योजनाओं का प्रचार करें। अपने पिता को भाजपा द्वारा हाईजैक किये जाने के तेजस्वी के आरोपों का जवाब देते हुए निशांत ने कहा कि 'ऐसा कुछ नहीं है। सम्राट चौधरी के इस बयान पर कि नीतीश कुमार 15 साल तक मुख्यमंत्री रहेंगे।

इसपर निशांत ने कहा कि अमित शाह अंकल अभी कुछ दिन पहले आए थे। वो भी कह रहे थे कि बिहार में नीतीश कुमार रहेंगे और केंद्र में पीएम मोदी रहेंगे। यह मेरा सौभाग्य है कि मैं अपने पिता की सेवा करूं। मुझे अपने पिता की ईमानदारी बहुत अच्छी लगती है। उनके दामन पर एक भी दाग नहीं है।

Web Title: Bihar Politics CM Nitish Kumar's son Nishant Kumar learning tricks first called Amit Shah uncle now calls Tejashwi Yadav Younger brother see video watch

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे