लाइव न्यूज़ :

Bihar Politics: सियासी हलचल के बीच जदयू-राजद ने विधायकों को किया तलब, सियासी गलियारों में बाजार गर्म, भाजपा के रवैया से नाराज सीएम नीतीश!

By एस पी सिन्हा | Updated: August 7, 2022 19:50 IST

Bihar Politics: 9 अगस्त को ’हम’ विधायक दल की बैठक भी बुलाई गई है. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के आवास पर यह बैठक होनी है.

Open in App
ठळक मुद्देनीतीश कुमार लगातार भाजपा के रवैया से नाराज चल रहे हैं.जदयू ने आज फिर एक नया संकेत दिया.ललन सिंह ने कहा कि महंगाई तो वाकई बढ़ी है. ये जनता का मुद्दा है.

पटनाः पूर्व केन्द्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के जदयू से इस्तीफे के बाद से बिहार की राजनीति में घमासान मचा हुआ है. राज्य की राजनीति में आने वाले कुछ दिन काफी महत्वपूर्ण होने वाला है. दरअसल, जदयू और राजद के सभी विधायकों को तुरंत पटना आने को कहा गया है. ऐसे में राज्य के सियासी गलियारों में अटकलों का बाजार गर्म है.

कहा जा रहा है कि क्या बिहार की सियासत में भूचाल आने वाला है? विधायकों की होने वाली बैठक का विषय अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है. हालांकि बताया जा रहा है कि भाजपा का साथ गठबंधन के भविष्य को लेकर चर्चा हो सकती है. वहीं, दूसरी ओर 9 अगस्त को ’हम’ विधायक दल की बैठक भी बुलाई गई है. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के आवास पर यह बैठक होनी है.

बताया जा रहा है कि मौजूदा सियासी हालात को लेकर बैठक होगी. इसबीच जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने एनडीए गठबंधन पर कहा है कि आज हैं कल किसका भरोसा? उन्होंने कहा कि हम भाजपा से गठबंधन की बात को नकार नहीं रहे हैं. मगर अभी इस पर बात करने का कोई मतलब नहीं है. जब चुनाव आएंगे, तब देखा जाएगा.

लेकिन ललन सिंह ने भाजपा का नाम लिए बगैर निशाना साधते हुए यह भी कहा कि साजिश कौन कर रहा है? सबको पता है. वक्त आएगा तो खुलकर बता देंगे. बता दें कि नीतीश कुमार लगातार भाजपा के रवैया से नाराज चल रहे हैं. उन्होंने भाजपा से दूरी बनानी शुरू कर दी है. जदयू ने आज फिर एक नया संकेत दिया.

तेजस्वी यादव ने भाजपा के खिलाफ आज पटना की सड़क पर मार्च किया था. ललन सिंह ने तेजस्वी द्वारा उठाये जा रहे मुद्दे को सही करार दिया. ललन सिंह ने कहा कि हम क्यों तेजस्वी यादव के आंदोलन के विरोध में बोलें? ललन सिंह ने कहा कि महंगाई तो वाकई बढ़ी है. ये जनता का मुद्दा है.

अगर तेजस्वी को लगता है कि ये जनता का मुद्दा है और वे जनता के मुद्दे पर आंदोलन कर रहे हैं तो हम उनका विरोध क्यों करें? ललन सिंह के दो लाइन का बयान सारी सियासी घटनाक्रमों को साफ कर गया है. पिछले एक महीने से लगातार ऐसे संकेत मिल रहे हैं जो बता रहे हैं कि जदयू और राजद के बीच किस तरह का मधुर संबंध बन रहा है. 

नीतीश कुमार और तेजस्वी के बीच मुलाकात की खबरें सामने आ चुकी हैं. नीतीश कुमार के लालू यादव से टेलीफोन पर बातचीत की खबर भी सामने आई है. उधर, तेजस्वी यादव के खिलाफ जदयू का कोई नेता एक शब्द भी नहीं बोल रहा है. वहीं राजद नेताओं ने नीतीश के खिलाफ बोलना बंद कर दिया है.

ऐसे में जदयू अध्यक्ष ललन सिंह का आज का बयान सियासी कयासों की पुष्टि करता दिख रहा है. जदयू का ये स्टैंड भी साफ कर गया है कि अंदर ही अंदर कुछ और खिचड़ी पक रही है. सूत्र बता रहे हैं कि दो-चार दिनों में कोई बड़ा खेल हो सकता है. हालांकि, इस पूरे प्रकरण की खबर भाजपा के आलाकमान को भी है. भाजपा नेतृत्व भी डैमेज कंट्रोल में लगा है. लेकिन यह वक्त ही बतायेगा कि भाजपा कितना डैमेज कंट्रोल कर पाती है अथवा नीतीश महागठबंधन के गोद में जा बैठते हैं.

टॅग्स :नीतीश कुमारतेजस्वी यादवबिहारBJPपटनाआरजेडीजेडीयू
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतBihar: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विपक्षी दल राजद को लिया निशाने पर, कहा- बालू माफिया की छाती पर बुलडोजर चलाया जाएगा

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारत अधिक खबरें

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी