Bihar Political Crisis: नीतीश कुमार को समर्थन, विभागों के आवंटन पर कोई मतभेद नहीं, राजद बैठक में फैसला-भाजपा को "करारा जवाब" देंगे

By सतीश कुमार सिंह | Published: August 9, 2022 03:16 PM2022-08-09T15:16:36+5:302022-08-09T15:18:41+5:30

Bihar Political Crisis: बिहार के मुख्यमंत्री और जद (यू) नेता नीतीश कुमार आज शाम 4 बजे राजभवन में राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात करेंगे।

Bihar Political Crisis RJD likely extend support Nitish Kumar no differences allotment portfolios Tejashwi Yadav said strength 160 BJP attempts to create  | Bihar Political Crisis: नीतीश कुमार को समर्थन, विभागों के आवंटन पर कोई मतभेद नहीं, राजद बैठक में फैसला-भाजपा को "करारा जवाब" देंगे

एनडीए गठबंधन टूट गया है। महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है।

Highlightsपूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के दस सर्कुलर रोड स्थित आवास पर हुई। राजद नीतीश कुमार को समर्थन दे सकती है। विभागों के आवंटन पर कोई मतभेद नहीं होगा।जद(यू) के राष्ट्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट कर नीतीश कुमार को बधाई दी।

पटनाः बिहार में सियासी तूफान तेज है। एनडीए गठबंधन टूट गया है। महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की बैठक हुई। वहीं विपक्षी पार्टी राजद के विधायकों की बैठक पार्टी के नेता तेजस्वी यादव ने अपनी मां एवं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के दस सर्कुलर रोड स्थित आवास पर हुई।

राजद सूत्र ने कहा कि राजद नीतीश कुमार को समर्थन दे सकती है। विभागों के आवंटन पर कोई मतभेद नहीं होगा। तेजस्वी यादव ने कहा कि उनके पास 160 की ताकत है। अगर भाजपा अस्थिरता पैदा करने की कोशिश करती है या राष्ट्रपति शासन लागू करने की कोशिश करती है, तो हम उन्हें "करारा जवाब" देंगे।

जद(यू) के राष्ट्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट कर नीतीश कुमार को बधाई दी। उन्होंने कहा, "नए रूप में नए गठबंधन के नेतृत्व के लिए नीतीश कुमार को बधाई।" जद(यू) के कई विधायकों, MLC ने बैठक में CM नीतीश कुमार से कहा कि उनका वर्तमान गठबंधन 2020 से उन्हें कमजोर करने की कोशिश कर रहा है। चिराग पासवान का नाम लिए बिना, उन्होंने कहा कि वे एक ऐसा उदाहरण थे। यह भी कहा कि अगर वे अभी सतर्क नहीं हुए तो यह पार्टी के लिए अच्छा नहीं होगा।

भाजपा-JDU के बीच विवाद पर बिहार सरकार में मंत्री शाहनवाज़ हुसैन ने दिल्ली में कहा कि मुझे इस बारे में कोई सूचना नहीं मिली है। मैं पटना जा रहा हूं... हम दिन रात मेहनत करके उद्योग पर पटरी पर लाया है, मुझे पूरी उम्मीद है कि उद्योग पटरी पर रहेगी। मैं 3 बजे की फ्लाइट से पटना रवाना हो रहा हूं।

Web Title: Bihar Political Crisis RJD likely extend support Nitish Kumar no differences allotment portfolios Tejashwi Yadav said strength 160 BJP attempts to create 

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे