बिहारः सब-इंस्पेक्टर परीक्षा में हुई धांधली का आरोप लगा प्रदर्शन कर अभ्यर्थियों पर पुलिस ने भांजी लाठियां, दौड़ा-दौड़ाकर पीटा  

By रामदीप मिश्रा | Updated: February 4, 2020 15:18 IST2020-02-04T15:18:49+5:302020-02-04T15:18:49+5:30

Bihar Police Sub-Inspector exam: सैकड़ों की संख्या एकत्रित होकर अभ्यर्थियों ने पटना में आक्रोश मार्च निकाला। इस दौरान उन्होंने कई दुकानों जबरन बंद भी करवाया।

Bihar Police Sub-Inspector exam: Police resort to lathicharge on protestors | बिहारः सब-इंस्पेक्टर परीक्षा में हुई धांधली का आरोप लगा प्रदर्शन कर अभ्यर्थियों पर पुलिस ने भांजी लाठियां, दौड़ा-दौड़ाकर पीटा  

बिहार पुलिस अभ्यर्थियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटती हुई।

Highlightsबिहार की राजधानी पटना में बिहार पुलिस सब-इंस्पेक्टर परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों ने मंगलवार (04 फरवरी) को एक मार्च निकाला।अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शन बढ़ता देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया।

बिहार की राजधानी पटना में बिहार पुलिस सब-इंस्पेक्टर परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों ने मंगलवार (04 फरवरी) को एक मार्च निकाला। इस दौरान अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शन बढ़ता देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। बिहार पुलिस ने इस दौरान प्रदर्शनकारियों पर वॉटर केनन का भी इस्तेमाल किया। 

समाचार एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें बिहार पुलिस अभ्यर्थियों पर जमकर लाठियां भांज रही है। पटना में साइंस कॉलेज के पास प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज के अलावा वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि पुलिस सब-इंस्पेक्टर परीक्षा का पेपर लीक हुआ है और वे सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, सैकड़ों की संख्या एकत्रित होकर अभ्यर्थियों ने पटना में आक्रोश मार्च निकाला। इस दौरान उन्होंने कई दुकानों जबरन बंद भी करवाया। धीरे-धीरे अभ्यर्थियों का गुस्सा बढ़ गया और उन्होंने जमकर हंगामा काटना शुरू कर दिया। हंगामे के चलते स्थिति बिगड़ते दे पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर दिया।


लाठीचार्ज होते ही प्रदर्शनकारी तितर-बितर हो गए और पुलिस ने उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। अभ्यर्थियों लगातार मांग कर रहे हैं कि बिहार पुलिस सब-इंस्पेक्टर परीक्षा को दोबारा से आयोजित करवाया जाए। इस परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली हुई है। प्रदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ भी नारेबाजी की गई।

Web Title: Bihar Police Sub-Inspector exam: Police resort to lathicharge on protestors

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Biharबिहार