चुनाव आचार संहिता उल्लंघन मामलाः कोई जवाब नहीं मिलने पर बिहार पुलिस ने नवजोत सिंह सिद्धू के घर के बाहर चस्पा किया नोटिस

By रामदीप मिश्रा | Updated: June 24, 2020 07:15 IST2020-06-24T07:15:45+5:302020-06-24T07:15:45+5:30

Bihar: पिछले साल अप्रैल में लोकसभा चुनाव के दौरान कटिहार से कांग्रेस उम्मीदवार तारिक अनवर के समर्थन में आयोजित रैली में विवादित बयान देने के आरोप में चुनाव आयोग ने सिद्धू के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया था।

Bihar Police Puts Notice Outside Navjot Singh Sidhu's Residence After No Response | चुनाव आचार संहिता उल्लंघन मामलाः कोई जवाब नहीं मिलने पर बिहार पुलिस ने नवजोत सिंह सिद्धू के घर के बाहर चस्पा किया नोटिस

नवजोत सिंह सिद्धू के आवास के बाहर बिहार पुलिस का डेरा। (फाइल फोटो)

Highlightsबिहार पुलिस ने कांग्रेस विधायक नवजोत सिंह सिद्धू के आवास के बाहर नोटिस चस्पा कर दिया है।बिहार पुलिस के दो सब-इंस्पेक्टर (एसआई) 18 जून से सिद्धू के आवास के बाहर रोजोना 4 से 5 घंटे इंतजार कर रहे हैं।

चंडीगढ़ः बिहार पुलिस कई दिनों से कांग्रेस विधायक नवजोत सिंह सिद्धू के आवास के बाहर डेरा डाले हुए है और वह उनसे मिलना चाहती है, लेकिन कोई भी उससे मिलने नहीं आया है। इसके बाद पुलिस ने उनके घर के बाहर नोटिस चस्पा कर दिया है। दरअसल, बिहार पुलिस की एक टीम पिछले साल चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के एक मामले में कटिहार की अदालत द्वारा जारी समन नवजोत सिंह सिद्धू को सौंपने के लिए पंजाब पहुंची हुई है। 

पिछले साल अप्रैल में लोकसभा चुनाव के दौरान कटिहार से कांग्रेस उम्मीदवार तारिक अनवर के समर्थन में आयोजित रैली में विवादित बयान देने के आरोप में चुनाव आयोग ने सिद्धू के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कर उनके चुनाव प्रचार करने पर 72 घंटे की पाबंदी लगा दी थी। 

बिहार पुलिस के दो सब-इंस्पेक्टर (एसआई) 18 जून से सिद्धू के आवास के बाहर रोजोना 4 से 5 घंटे इंतजार कर रहे हैं, लेकिन सिद्धू उनसे मिलने नहीं आ रहे हैं। बिहार पुलिस बेल बॉन्ड पेपर पर हस्ताक्षर करवाना चाहती है।

नवजोत सिंह सिद्धू की ओर से नहीं मिला कोई जवाब

कटिहार से आए एसआई जनार्दन राम ने कहा, 'हम 18 जून को यहां आए थे। मैं तब से यहां रोजाना आता हूं, लेकिन किसी ने भी इसे (बेल बॉन्ड पेपर) प्राप्त नहीं किया है। अब मैंने एक नोटिस चस्पा किया है। हम रोजाना यहां आते थे और 4 से 5 घंटे बैठते थे। बिहार में लोकसभा चुनाव के दौरान पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला है।'

कोई नहीं ले रहा है समन

इससे पहले कटिहार के पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने कहा था कि दो सदस्यीय टीम पिछले कुछ दिन से अमृतसर में सिद्धू के घर के बाहर बैठी है, लेकिन न तो सिद्धू वहां मौजूद हैं और न ही उनके कहने पर किसी और ने समन ग्रहण किया है। 

Web Title: Bihar Police Puts Notice Outside Navjot Singh Sidhu's Residence After No Response