पटना:बिहार में राजधानी पटना में बिहार तकनीकी सेवा आयोग के अभ्यर्थियों द्वारा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन पर पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। प्रदर्शन कर रहे उम्मीदवारों के खिलाफ पुलिस ने लाठीचार्ज किया और जबरन उम्मीदवारों को पकड़कर ले जा रहे हैं।
पटना में हो रहे प्रदर्शन का न्यूज एजेंसी एएनआई ने वीडियो शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस कैसे जबरन उम्मीदवारों को घटनास्थल से हिरासत में लेकर जा रही है। इस दौरान उम्मीदवार पुलिस की कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, सभी उम्मीदवार नौकरी का वादा पूरा नहीं के कारण सरकार के विरोध में धरना दे रहे थे। बीटीएससी उम्मीदवारों ने वीरचंद पटेल पथ पर स्थित जेदयू और राजद के दफ्तरों को घेरने की कोशिश की। इसी दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को काबू करने के लिए कड़ी कार्रवाई करते हुए लाठीचार्ज कर दिया।
रिजल्ट की मांग को लेकर भी कर रहे प्रदर्शन
गौरतलब है कि उम्मीदवारों का कहना है कि ये साल 2019 की वैकेंसी है। परीक्षा के चार साल बाद भी रिजल्ट का कुछ पता नहीं है। उम्मीदवार मांग करते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं कि परीक्षा का रिजल्ट जल्द से जल्द जारी किया जाए। प्रदर्शन कर रहे उम्मीदवार लगातार सरकार पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं और मामले का संज्ञान लेने की मांग कर रहे हैं।