Bihar Police Bharti 2025: ईडब्लूएस या एनसीएल को लेकर बड़ी छूट?, पुलिस बहाली को लेकर केंद्रीय चयन पार्षद ने अभ्यर्थियों को दी राहत, आंदोलन का असर

By एस पी सिन्हा | Updated: December 4, 2024 16:19 IST2024-12-04T16:18:54+5:302024-12-04T16:19:38+5:30

Bihar Police Bharti 2025: सिपाही भर्ती परीक्षा में पास अभ्यर्थियों के दस्तावेज का सत्यापन 9 दिसंबर से शुरू होना है। अभ्यर्थियों की मांग थी कि 2022 के पहले का दस्तावेज नहीं लिया जाए।

Bihar Police Bharti 2025 Big relaxation EWS or NCL Central Selection Councilor relief candidates regarding police reinstatement impact movement | Bihar Police Bharti 2025: ईडब्लूएस या एनसीएल को लेकर बड़ी छूट?, पुलिस बहाली को लेकर केंद्रीय चयन पार्षद ने अभ्यर्थियों को दी राहत, आंदोलन का असर

file photo

Highlightsदस्तावेज सत्यापन का कार्यक्रम दिनांक 09.12.2024 से निर्धारित है।कट-ऑफ तिथि आदि पर मार्गदर्शन के लिए सामान्य प्रशासन विभाग को संदर्भित किया गया है।काल अवधि अथवा निर्गम तिथि के आधार पर अयोग्य/ असफल घोषित नहीं किया जायेगा।

Bihar Police Bharti 2025: बिहार पुलिस बहाली को लेकर आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों के लिए केंद्रीय चयन पार्षद के अब निर्णय लिया है कि ईडब्लूएस या एनसीएल का जो सर्टिफिकेट है, जिस आधार पर यह लोग आंदोलन कर रहे थे। अब उस सर्टिफिकेट के आधार पर किसी को भी आयोग्य नहीं ठहराया जाएगा। केंद्रीय पार्षद के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बुधवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी। आयोग ने साफ कर दिया है कि अगर अभ्यर्थियों के पास एनसीएल और ईडब्ल्यूएस का सर्टिफिकेट आज का भी मान्य होगा। बता दें कि सिपाही भर्ती परीक्षा में पास अभ्यर्थियों के दस्तावेज का सत्यापन 9 दिसंबर से शुरू होना है। ऐसे में अभ्यर्थी लगातार प्रदर्शन कर रहे थे। अभ्यर्थियों की मांग थी कि उनसे 2022 के पहले का दस्तावेज नहीं लिया जाए।

वहीं आय़ोग ने उनकी बात मानते हुए कहा है कि, केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा विषयांकित विज्ञापन के तहत शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) एवं दस्तावेज सत्यापन का कार्यक्रम दिनांक 09.12.2024 से निर्धारित है। पूर्व प्रकाशित विज्ञापन की कण्डिका 17 में बीसी एवं ईबीसी आरक्षण कोटि के अभ्यर्थियों से संबंधित नन क्रिमी लेयर (एनसीएल) की कट-ऑफ तिथि एवं ईडब्लूएस आरक्षण कोटि के अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र की काल अवधि एवं कट-ऑफ तिथि अंकित न होने के कारण इन प्रमाण पत्रों के लिए कट-ऑफ तिथि आदि पर मार्गदर्शन के लिए सामान्य प्रशासन विभाग को संदर्भित किया गया है।

आयोग ने कहा कि एतद् द्वारा सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि दिनांक 09.12.2024 से आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) एवं दस्तावेज सत्यापन में उक्त आरक्षण कोटि के अभ्यर्थियों को उक्त प्रमाण पत्रों की काल अवधि अथवा निर्गम तिथि के आधार पर अयोग्य/ असफल घोषित नहीं किया जायेगा।

इस पर निर्णय विभाग से प्राप्त निर्देश के आलोक में लिया जाएगा। वहीं आयोग के इस फैसले के बाद अभ्यर्थियों में खुशी का माहौल है। बता दें कि बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा में 1 लाख 60 हजार अभ्यर्थी पास हुए हैं। अब ये अभ्यर्थी फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन में शामिल होंगे।

केंद्रीय चयन पर्षद अभ्यर्थियों ने 2022 और 2023 के ओबीसी-एनसीएल और ईडब्लूएस सर्टिफिकेट मांग रहा था। जिसके विरोध में पिछले आठ दिनों से अभ्यर्थी आंदोलन कर रहे थे। इस भर्ती प्रक्रिया के 21 हजार से अधिक कांस्टेबल की भर्ती होगी।

Web Title: Bihar Police Bharti 2025 Big relaxation EWS or NCL Central Selection Councilor relief candidates regarding police reinstatement impact movement

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे