बिहार: बिना हेलमेट बाइक चला रहे 13 साल के लड़के के पीछे दौड़ी पुलिस, गाड़ी रूकवा कर पिटने का वीडियो हुआ वायरल

By आजाद खान | Updated: December 11, 2022 16:20 IST2022-12-11T15:36:20+5:302022-12-11T16:20:55+5:30

वीडियो के वायरल होने के बाद औरंगाबाद सदर की एसडीपीओ स्वीटी सहरावत ने कहा है कि वीडियो में दिखने वाले आरोपी पुलिस वालों पर जरूरी कार्रवाई की जाएगी।

bihar police beat 13 year boy on no helmet bike ride aurangabad viral video | बिहार: बिना हेलमेट बाइक चला रहे 13 साल के लड़के के पीछे दौड़ी पुलिस, गाड़ी रूकवा कर पिटने का वीडियो हुआ वायरल

फोटो सोर्स: Twitter @FirstBiharJharkhand

Highlightsबिहार के औरंगाबाद का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक 13 साल के लड़के को पुलिस द्वारा पिटते हुए देखा गया है। ऐसे में वीडियो के वायरल होने के बाद आरोपी पुलिस वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी की बात सामने आई है।

पटना: बिहार के औरंगाबाद में एक नाबालिग को पुलिस वालों द्वारा पिटाई खाते हुए देखा गया है। दरअसल, जारी एक वीडियो में यग देखा गया है कि एक लड़का बिना हेलमेट बाइक चला रहा है, ऐसे में पुलिस वालों द्वारा रोकने पर वह तुरन्त नहीं रूकता है और बाइक को ब्रेक लगाते लगाते लगता है। 

इस बीच पुलिस वालों को उसको पीछे भागते हुए देखा गया है और उससे पिटते हुए देखा गया है। ऐसे में वहां मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। 

वीडियो में क्या दिखा है

दरअसल, घटना के वक्त एक नाबालिग लड़का बिना हेलमेट बाइक चलाकर जा रहा है। ऐसे पुलिस की नजर जब उस पर पड़ी तो पुलिस वालों ने उसे रोकने को कहा और वह रूकते-रूकते थोड़ा आगे बढ़ गया। लड़के द्वारा तुरन्त नहीं रूकने पर वहां मौजूद पुलिस वालें उसके पीछे-पीछे चिल्लाते हुए दौड़ने लगे। इस बीच वहां मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया था। 

वीडियो में यह देखा गया है कि पुलिस वाले नाबालिग के पीछे-पीछे दौड़ते हुए उसके पास जाते है और उसे लाठी-डंडे से पीटने लगते है। ऐसे में लड़के द्वारा गिर जाने और फिर उसे माफी भी मांगते हुए देखा गया है। लेकिन इस बीच पुलिस वाले उसे कई डंडे मार देते है। वीडियो के अंत में किसी हेलमेट वाले बाइक सवार के पीछे लड़के को जाते हुए देखा गया है। 

क्या है पूरा मामला

आपको बता दें कि यह घटना बिहार के औरंगाबाद के सदर थाना क्षेत्र का है जहां पर 13 साल के लड़के के साथ मारपीट की गई है। दावा किया जा रहा है कि पुलिस चेकिंग के लिए बाइक नहीं रोकने पर नाबालिग की पिटाई हुई है।

मारपीट का वीडियो जब वायरल हुआ तो इस पर कार्रवाई की मांग होने लगी। ऐसे में औरंगाबाद सदर की एसडीपीओ स्वीटी सहरावत ने बयान जारी कर कहा कि मामले में शामिल सभी पुलिस वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी। 
 

Web Title: bihar police beat 13 year boy on no helmet bike ride aurangabad viral video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे