बिहार पुलिस ने एक व्यक्ति को ए के 47 और 188 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया

By भाषा | Updated: September 21, 2021 21:20 IST2021-09-21T21:20:07+5:302021-09-21T21:20:07+5:30

Bihar Police arrested a person with AK 47 and 188 cartridges | बिहार पुलिस ने एक व्यक्ति को ए के 47 और 188 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया

बिहार पुलिस ने एक व्यक्ति को ए के 47 और 188 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया

बेगूसराय, 21 सितंबर बिहार के बेगूसराय जिले में पुलिस ने एक ए के 47 और 188 कारतूस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है ।

पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने मंगलवार को बताया कि पुलिस को यहां कपस्या चौक स्थित एक मकान में कुछ अपराधकर्मियों के स्वाचालित राइफल ए के 47 एवं कारतूस के साथ देखे जाने गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर 19 सितंबर को छापा मारागया। छापेमारी के दौरान घर से एक ए के 47 राइफल, दो लोडेड मैग्जीन, 188 गोलियां, एक मोटरसाईकिल एवं एक मोबाईल फोन बरामद किया गया ।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार मकान मालिक मंजेश कुमार ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि जमीन खरीद बिक्री का कारोबार करने वाले नंदन चौधरी नामक एक व्यक्ति के यहां वह ड्राइवर की नौकरी करता है और उसने ही उसे एक साल पूर्व उक्त हथियार और अग्नयास्त्र रखने को दिया था ।

उन्होंने बताया कि फरार नंदन चौधरी जो की गिरफ्तारी के बाद ही यह पता चल पाएगा कि उसने ये अवैध हथियार किस उद्देश्य से लिये थे। चौधरी वर्तमान स्थानीय मेयर उपेंद्र का भांजा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bihar Police arrested a person with AK 47 and 188 cartridges

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे