पीएम, गृह मंत्री सहित कई हस्तियों को टीका लगाए जाने के बाद अब मृत महिला को लगा दी कोरोना की सेकेंड डोज

By एस पी सिन्हा | Updated: December 10, 2021 18:32 IST2021-12-10T18:31:04+5:302021-12-10T18:32:22+5:30

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी सहित कई दिग्गजों को टीका लगाये जाने का भी मामला सामने आ चुका है.

Bihar PM, Home Minister vaccinated dead woman was given second dose of corona vacc | पीएम, गृह मंत्री सहित कई हस्तियों को टीका लगाए जाने के बाद अब मृत महिला को लगा दी कोरोना की सेकेंड डोज

सेकंड डोज का समय आने से कुछ समय पहले उनकी मौत बीमारी से हो गई.

Highlightsस्वास्थ्य विभाग की कलई खोलती नजर आ रही हैं.26 अप्रैल को सदर अस्पताल में उन्हें पहली डोज दी गई थी.मृत महिला को भी कोरोना का टीका लगा दिये जाने का मामला सामने आया है.

पटनाः बिहार में स्वास्थ्य विभाग के अजब-गजब कारनामे सामने आ रहे हैं. अरवल जिले में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित विभिन्न हस्तियों को टीका लगाये जाने की खबर सुर्खियां बनी थीं.

 

इसके बाद गया जिले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी सहित कई दिग्गजों को टीका लगाये जाने का भी मामला सामने आ चुका है. यह मामला अभी ठंढा भी नहीं पड़ा था कि अब सारण जिले में मृत महिला को भी कोरोना का टीका लगा दिये जाने का मामला सामने आया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार सारण जिले के सलेमपुर हरिमोहन गली मोहल्ले के रहने वाली कौशल्या देवी की मौत हो चुकी है, पर स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को सेकंड डोज वैक्सीन लगाने का सक्सेसफुल मैसेज भेज दिया और दोनों डोज पूरा होने की जानकारी भी उपलब्ध करा दी. इसमें 26 अप्रैल को सदर अस्पताल में उन्हें पहली डोज दी गई थी.

सेकेंड डोज का समय आने से कुछ समय पहले उनकी मौत बीमारी से हो गई. सदर अस्पताल के आईसीयू में भी उनका इलाज हुआ था, लेकिन 9 दिसंबर को करीब 10:50 के आसपास उनके रजिस्टर्ड मोबाइल पर जो मैसेज आया, उसे देखकर परिवार के लोग हतप्रभ रह गए.

इसतरह से कोराना टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य विभाग कितना गंभीर है इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है. मृत महिला को न सिर्फ सेकेंड डोज का टीका लगाई गई बल्कि सर्टिफिकेट भी जारी कर दिया गया. राज्य में इसतर की खबरे आजकल स्वास्थ्य विभाग की कलई खोलती नजर आ रही हैं.

Web Title: Bihar PM, Home Minister vaccinated dead woman was given second dose of corona vacc

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे