बिहारः बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेन्द्र शास्त्री पर कानूनी शिकंजा कसने की तैयारी में जुटी पटना पुलिस, जानें पूरा मामला

By एस पी सिन्हा | Published: May 16, 2023 02:13 PM2023-05-16T14:13:38+5:302023-05-16T14:20:58+5:30

पटना के ट्रैफिक एसपी पूरन झा ने बताया कि इस संबंध में डीएसपी को जांच का आदेश दे दिया गया है। जांच में अगर यह बात साबित होती है कि बाबा बागेश्वर और मनोज तिवारी ने होटल जाने के दौरान सीट बेल्ट नहीं बांधा था तो ट्रैफिक नियमों के तहत उनके ऊपर जुर्माना लगाया जा सकता है।

Bihar Patna police is preparing to tighten legal grip on Dhirendra Shastri head of Bageshwar Dham | बिहारः बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेन्द्र शास्त्री पर कानूनी शिकंजा कसने की तैयारी में जुटी पटना पुलिस, जानें पूरा मामला

तस्वीरः सोशल मीडिया

Highlightsफिक पुलिस बाबा पर जुर्माना लगाने की तैयारी कर रही है।धीरेन्द्र शास्त्री के पटना आने पर मनोज तिवारी खुद कार ड्राइव कर उन्हें एयरपोर्ट से होटल पनाश लेकर पहुंचे थे।यात्रा के दौरान दोनों ने सीट बेल्ट नहीं बांध रखी थी।

पटनाः लोगों के भाग्य का आकलन करने वाले बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेन्द्र शास्त्री खुद मुश्किलों में घिरते जा रहे हैं। बिहार दौरे पर पटना पहुंचे धीरेन्द्र शास्त्री पर कानूनी शिकंजा कसने की तैयारी चल रही है। पटना पुलिस भाजपा सांसद मनोज तिवारी और धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी में है। ट्रैफिक पुलिस बाबा पर जुर्माना लगाने की तैयारी कर रही है।

पटना की ट्रैफिक पुलिस यह जांच कर रही है कि धीरेन्द्र शास्त्री और मनोज तिवारी ने पटना एयरपोर्ट से पनाश होटल जाने के दौरान सीट बेल्ट लगाया था या नहीं?दरअसल, बीते शनिवार को धीरेन्द्र शास्त्री के पटना आने पर मनोज तिवारी खुद कार ड्राइव कर उन्हें एयरपोर्ट से होटल पनाश लेकर पहुंचे थे। मनोज तिवारी ड्राइविंग सीट पर तो धीरेंद्र शास्त्री उनके बगल में बैठे नजर आए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है। इस दौरान दोनों सीट बेल्ट बांधे नजर नहीं आए।

दिग्गजों के द्वारा ट्रैफिक नियमों की खुलेआम अनदेखी को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने इसपर संज्ञान ले लिया है। पटना के ट्रैफिक एसपी पूरन झा ने बताया कि इस संबंध में डीएसपी को जांच का आदेश दे दिया गया है। जांच में अगर यह बात साबित होती है कि बाबा बागेश्वर और मनोज तिवारी ने होटल जाने के दौरान सीट बेल्ट नहीं बांधा था तो ट्रैफिक नियमों के तहत उनके ऊपर जुर्माना लगाया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि यातायात नियमों के अनुसार सीट बेल्ट नहीं बांधने पर कार का चालान काटे जाने व एक हजार रुपये जुर्माना का नियम है।

Web Title: Bihar Patna police is preparing to tighten legal grip on Dhirendra Shastri head of Bageshwar Dham

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे