पूर्णिया में महिला के साथ आधा दर्जन लोगों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, विरोध करने पर कत्ल करने की कोशिश
By एस पी सिन्हा | Updated: November 30, 2020 20:15 IST2020-11-30T20:13:50+5:302020-11-30T20:15:00+5:30
बिहार के पूर्णिया में अपराधियों ने दिल दहलाने वाली घटना को अंजाम दिया है, करीब आधा दर्जन लोगों ने महिला के साथ रेप किया और विरोध करने पर जान से मारने की कोशिश की.

उसका अश्लील वीडियो भी बनाया और उसे वायरल कर देने की धमकी देने लगे.
पटनाः बिहार के पूर्णिया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत महाराजपुर पंचायत में एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर उसे जान से मारने का प्रयास करने का मामला सामने आया है.
घटना के संबंध में पीड़िता ने मुफस्सिल थाना में एक आवेदन देते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है. पीड़िता ने बताया है कि किशनपुर निवासी मो. सगीर ने उसके मोबाइल पर फोन कर बताया कि उसके पति का एक्सीडेंट हो गया है.
जानकारी मिलते ही वह आनन-फानन में दौड़कर उस जगह पर पहुंची. उस जगह पर मो. नासिर, मो. सगीर और मो. नुजवा के अलावा मो. साबिर और दो अन्य व्यक्ति मौजूद थे. उसके पहुंचने के बाद पहले तो उनलोगों ने उसके साथ अभद्र व्यवहार किया और जब उसने वहां से भागने का प्रयास किया तो उनलोगों ने उसे पकड़कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद जान से मारने की कोशिश की.
इतना ही नहीं उनलोगों ने उसका अश्लील वीडियो भी बनाया और उसे वायरल कर देने की धमकी देने लगे. पीड़िता ने कहा है कि जब इस बात को उसने पंचायत में रखा तो वहां पर भी उसे इंसाफ नहीं मिला. थक हारकर उसने मुफस्सिल थाना में आवेदन देकर थानाध्यक्ष से न्याय की गुहार लगाई है. वहीं इस संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि मामले का अब तक आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने पर जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.