लाइव न्यूज़ :

बिहार में कोरोना, नीतीश सरकार के कल्याण मंत्री विनोद कुमार सिंह पॉजिटिव, मच गया हड़कंप

By एस पी सिन्हा | Updated: June 28, 2020 16:13 IST

पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा. रघुवंश प्रसाद सिंह और पूर्व सांसद पुतुल कुमारी के बाद अब बिहार सरकार के पिछड़ा-अति पिछड़ा कल्याण मंत्री विनोद कुमार सिंह कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. ऐसे में बिहार सरकार का कोई मंत्री पहली बार कोरोना संक्रमित पाया गया है. जिसके बाद हड़कंप मच गया है.

Open in App
ठळक मुद्देबिहार सरकार के पिछड़ा-अति पिछड़ा कल्याण विभाग के मंत्री विनोद सिंह की पत्नी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.विनोद कुमार सिंह कोरोना पॉजिटिव होने की खुद पुष्टि की है. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें कटिहार स्थित विनायक होटल में आइसोलेट किया है.कटिहार के सिविल सर्जन ने कहा है कि मंत्री विनोद सिंह के परिवार के साथ साथ उनके स्टाफ और संपर्क में आने वाले अन्य लोगों का भी कोरोना टेस्ट कराया जाएगा.

पटनाः बिहार में कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार ने अब राजनीतिक गलियारे में भी अपनी दखल बढ़ा दी है. बिहार के कई नेताओं भी भी कोरोना ने अपनी चपेट में लिया है.

पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा. रघुवंश प्रसाद सिंह और पूर्व सांसद पुतुल कुमारी के बाद अब बिहार सरकार के पिछड़ा-अति पिछड़ा कल्याण मंत्री विनोद कुमार सिंह कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. ऐसे में बिहार सरकार का कोई मंत्री पहली बार कोरोना संक्रमित पाया गया है. जिसके बाद हड़कंप मच गया है.

कटिहार जिलाधिकारी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया है कि बिहार सरकार के पिछड़ा-अति पिछड़ा कल्याण विभाग के मंत्री विनोद सिंह की पत्नी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

विनोद कुमार सिंह कोरोना पॉजिटिव होने की खुद पुष्टि की

विनोद कुमार सिंह कोरोना पॉजिटिव होने की खुद पुष्टि की है. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें कटिहार स्थित विनायक होटल में आइसोलेट किया है. कटिहार के सिविल सर्जन ने कहा है कि मंत्री विनोद सिंह के परिवार के साथ साथ उनके स्टाफ और संपर्क में आने वाले अन्य लोगों का भी कोरोना टेस्ट कराया जाएगा.

मंत्री विनोद कुमार सिंह ने बातचीत में कहा है कि वह सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पूरी तरह पालन कर रहे थे. लेकिन उन्हें खुद समझ में नहीं आ रहा कि संक्रमण उन तक कैसे पहुंचा? वहीं, मंत्री के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद नीतीश कैबिनेट में हड़कंप मच गया है.

दो दिन पहले ही कैबिनेट की बैठक बुलाई गई थी. जिसमें मंत्री विनोद सिंह के भी शामिल होने की खबर है. सूत्र बताते हैं कि मंत्री विनोद सिंह भी बैठक में शामिल हुए थे. अगर ऐसा है तो मंत्री के अगल-बगल बैठने वाले मंत्रियों के लिए भी खतरे की घंटी बज गई है.

तमाम मंत्री अब याद कर रहे हैं कि आखिरी बार वह कैबिनेट सहयोगी विनोद कुमार सिंह के संपर्क में कब आए थे. शुक्रवार को हुई कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत सरकार के अन्य मंत्री शामिल हुए थे.

कैबिनेट की बैठक में तकरीबन डेढ घंटे तक 26 एजेंडा पर चर्चा हुई थी

कैबिनेट की बैठक में तकरीबन डेढ घंटे तक 26 एजेंडा पर चर्चा हुई थी और फिर उस पर सरकार ने मुहर लगाई थी. लेकिन इस बैठक के दौरान मंत्री विनोद कुमार सिंह मौजूद नहीं थे. मंत्री विनोद कुमार सिंह की तबीयत पहले से ही ठीक नहीं थी इसलिए वह कटिहार से पटना नहीं आ सके थे.

यहां उल्लेखनीय कि है इससे पहले भाजपा के एक विधायक भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. दरभंगा जिले के जाले विधानसभा से के विधायक जीवेश मिश्रा को तकरीबन 1 सप्ताह पहले कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में पटना स्थित एम्स के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया था. जहां उनकी हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है.

यहां बता दें कि बिहार में जानलेवा कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. इस वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढती ही जा रही है. हर दिन सैकडों की संख्या में मरीजों का इजाफा हो रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा अपडेट जारी की गई है.

इस अपडेट के मुताबिक राज्य में आंकड़ा 9117 पर पहुंच गया है. वहीं आज कोरोना से 4 मरीजों की मौत हो गई है. नवादा में एक, पटना में एक, सासाराम और नालंदा में एक-एक मरीजों की मौत हो गई है. इस तरह से बिहार में कोरोना से मरने वालों की संख्या 62 पर पहुंच गई है. 

टॅग्स :बिहार में कोरोनानीतीश कुमारजेडीयूसुशील कुमार मोदीपटनाकोरोना वायरसकोरोना वायरस इंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतजदयू के वरिष्ठ विधायक नरेंद्र नारायण यादव 18वीं बिहार विधानसभा के लिए चुने गए निर्विरोध उपाध्यक्ष

भारतबिहार विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा- बिहार में किसी तरह का तनाव या विभाजन का माहौल नहीं

भारतबिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्यपाल के अभिभाषण से बनाई दूरी, जदयू ने कसा तंज, कहा- भाई तेजस्वी दिखे तो बताइए, वो कहां गायब हो गए?

भारत अधिक खबरें

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित