Bihar: पप्पू यादव ने डॉक्टरों के रवैये पर उठाए सवाल, कहा- 'उपचार बंद करना बड़ा अपराध है'

By एस पी सिन्हा | Updated: August 18, 2024 15:34 IST2024-08-18T15:34:06+5:302024-08-18T15:34:06+5:30

पप्पू यादव ने पूछा है कि ‘डॉक्टरों ने हड़ताल कर 12 लोगों को जान से मार डाला! इस नरसंहार का जिम्मेदार कौन?’ इसके साथ ही उन्होंने कुछ और सवाल उठाते हुए पूछा है कि ‘अगर कोलकाता वाले सामूहिक दुष्कर्म में डॉक्टर ही शामिल पाए गए तो सारे डॉक्टर उस दुष्कर्म की ज़िम्मेदारी लेंगे!

Bihar: Pappu Yadav raised questions on the attitude of doctors, said- 'Stopping treatment is a big crime' | Bihar: पप्पू यादव ने डॉक्टरों के रवैये पर उठाए सवाल, कहा- 'उपचार बंद करना बड़ा अपराध है'

Bihar: पप्पू यादव ने डॉक्टरों के रवैये पर उठाए सवाल, कहा- 'उपचार बंद करना बड़ा अपराध है'

Highlightsपप्पू यादव ने अपने ट्वीट में लिखा है कि किसी भी बेटी का दुष्कर्म और हत्या असहनीय हैउन्होंने लिखा है कि हर बलात्कारी हत्यारे को दो महीने में फांसी होबोले- डॉक्टर समाज आंदोलन के नाम पर उपचार बंद कर लोगों की जान ले रहा है वह कम बड़ा अपराध है?

पटना: कोलकाता में महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या को लेकर देशभर की राजनीति भी गरमायी हुई है। इस घटना के विरोध में डॉक्टरों के द्वारा की जा रही देशव्यापी हड़ताल जैसे कदम को लेकर पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने डॉक्टरों के रवैये पर ही सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए अपनी नाराजगी जाहिर की है। पप्पू यादव ने अपने ट्वीट में लिखा है कि किसी भी बेटी का दुष्कर्म और हत्या असहनीय है। 

उन्होंने लिखा है कि हर बलात्कारी हत्यारे को दो महीने में फांसी हो, पर जिस तरह से डॉक्टर समाज आंदोलन के नाम पर उपचार बंद कर लोगों की जान ले रहा है वह कम बड़ा अपराध है? डॉक्टर बंधुओं इलाज करना आपका धर्म है। न कर अधर्मी बन रहे हो आप! डॉक्टर समाज महापाप से बचे! 

पप्पू यादव ने पूछा है कि ‘डॉक्टरों ने हड़ताल कर 12 लोगों को जान से मार डाला! इस नरसंहार का जिम्मेदार कौन?’ इसके साथ ही उन्होंने कुछ और सवाल उठाते हुए पूछा है कि ‘अगर कोलकाता वाले सामूहिक दुष्कर्म में डॉक्टर ही शामिल पाए गए तो सारे डॉक्टर उस दुष्कर्म की ज़िम्मेदारी लेंगे! जहां भी डॉक्टर बलात्कारी होता है, वहां यही डॉक्टर समाज को सांप क्यों सूंघ जाता है?’ 

पप्पू यादव ने अपने ट्वीट के जरिए भाजपा को भी घेरा है। उन्होंने आसाराम और राम रहीम को पैरोल पर रिहा होने पर सवाल खड़े किए हैं। पप्पू यादव ने एक ट्वीट में लिखा है कि ‘पारू हो या, मधुबनी की बेटी या कोलकाता की महिला डॉक्टर, उनके बलात्कारियों को दो माह में फांसी की सजा दो अन्यथा, राजनीतिक लाभ के लिए लोभी पार्टियां आसाराम और राम रहीम की तरह उन्हें बार-बार पैरोल या, फरलो पर रिहा कर बेटियों की अस्मिता का मजाक उड़ाती रहेंगी।’

Web Title: Bihar: Pappu Yadav raised questions on the attitude of doctors, said- 'Stopping treatment is a big crime'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे